FIFA World Cup 2022 Live Kaise Dekhe | फीफा विश्व कप कैसे देखें

FIFA World Cup Live Kaise Dekhe

FIFA World Cup 2022 Live Kaise Dekhe | FIFA World Cup Match Kaise Dekhe | फीफा विश्व कप फ्री में कैसे देखें

क्या आप जानना चाहते हैं कि FIFA World Cup Live Kaise Dekhe, भारत में फीफा वर्ल्ड कप लाइव टेलीकास्ट कैसे देखें फ्री में, Mobile में FIFA World Cup 2022 कैसे देखें, फीफा विश्व कप किस चैनल पर आएगा तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि इस पोस्ट में पूरी विस्तार से आपके इन सारे सवालों का जवाब पूरी विस्तार से मिलने वाला है।

20 नवंबर से दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है। दुनिया की टॉप 32 टीमों को FIFA World Cup का मैच देखने के लिए हर जगह से लोग कतर पहुंच चुके हैं।

दुनिया का शायद ही ऐसा कोई जगह होगा जहां पर फुटबॉल के फैंस नहीं होंगे। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया की आधी से अधिक आबादी अपना सब काम छोड़कर फीफा विश्व कप देखती है।

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही उम्मीद जता चुके हैं कि इस बार का FIFA World Cup का मैच दुनिया भर में रिकॉर्ड 5 अरब लोग देखेंगे।

फुटबॉल का मैच देखने के लिए लोग दुनिया के किसी भी कोने में पहुंच जाते हैं। फीफा विश्व कप को देखने के लिए लोगों के अंदर जिस तरह से दीवानगी देखने को मिलती है उतना शायद ही किसी दूसरे स्पोर्ट्स के लिए देखने को मिलता है। ऑनलाइन और टीवी पर तो फीफा वर्ल्ड कप देखने का क्रेज गजब ही है। चाहे मैदान पर खिलाड़ियों का जोश हो या फैंस का अथवा मैदान के बाहर फैंस का जोश देखते ही बनता है।

लेकिन कई सारे फैंस को मालूम नहीं है कि FIFA World Cup 2022 Live Kaise Dekhe – फीफा वर्ल्ड कप कैसे देखें? ऐसे अगर आप भी यहीं जानना चाहते हैं कि बिल्कुल फ्री में फीफा विश्वकप लाइव कैसे देखें तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

फीफा विश्व कप 2022 लाइव कैसे देखें – FIFA World Cup 2022 Kaise Dekhe Free Me

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का लाइव प्रसारण का राइट्स Viacom 18 media company के पास है। इसलिए इस बार फीफा विश्व कप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण Viacom 18 company के ऑफिशियल चैनल और app पर होगा।

चलिए हम आपको कुछ ऐसे apps के बारे में बताते हैं जिसके मदद से आप बिलकुल फ्री में FIFA World Cup 2022 Live Telecast देख सकते हैं।

Jio Cinema

अगर आप मोबाइल पर फीफा विश्व कप लाइव देखना चाहते हैं तो आपके के लिए सबसे बेहतरीन app Jio Cinema है। जिओ सिनेमा ऐप पर फीफा विश्वकप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण बिलकुल फ्री में किया जायेगा। इसके लिए आपको किसी तरह से कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है और नहीं कोई पैसे खर्च करने की जरूरत।

अगर आप बिना एक भी पैसे खर्च किए बिलकुल फ्री में फीफा विश्व कप लाइव देखना चाहते हैं तो अभी प्ले स्टोर से Jio Cinema App को डाउनलोड करें। इसके बाद अपने इस ऐप में अपने मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लें।

पहले इस ऐप को सिर्फ जिओ यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन अब इसको Jio, Airtel, BSNL और Vi सभी यूजर्स यूज कर सकते हैं। इसलिए आप बिलकुल फ्री में इस app के मदद से FIFA World Cup Qatar 2022 Live Match Online देख सकते हैं।

Jio Cinema पर फीफा विश्वकप देखने के लिए अलग से कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। बस आपके पास नेट होना चाहिए। इसलिए मेरे हिसाब से Jio Cinema App फीफा विश्व कप लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए सबसे बेस्ट ऐप है।

Voot

अगर आप जिओ के उपभोक्ता नहीं है लेकिन फीफा विश्व कप लाइव देखना चाहते हैं तो Voot आपके लिए काफी अच्छा app है। आपके जानकारी के लिए बता दें कि Voot App Viacom 18 media company का ऑफिशियल app भी है। इसलिए इस ऐप पर फीफा विश्व कप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण किया जायेगा।

इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि Voot app को किसी भी कंपनी के सिम कार्ड धारक उपयोग कर सकते हैं। हालांकि आपके जानकारी के लिए बताते चलें कि इस ऐप पर फीफा वर्ल्ड कप लाइव देखने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ सकता है। लेकिन आपको इस ऐप पर कई सारे भाषाओं में मैच देखने को मिल जायेगा।

साथ ही आपको इस app पर Live FIFA World Cup Football Match देखने के साथ साथ कई सारे ऐसे बेहतरीन चैनल भी मिल जायेंगे जिस पर एंटरटेनमेंट से रिलेटेड काफी सारी चीजें देखने को मिल जायेगा।

इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि इस app पर आप फीफा विश्व कप के साथ साथ आईपीएल भी देख सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह बिल्कुल सुरक्षित है। लेकिन Voot app पर FIFA World Cup Live Telecast देखने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इसलिए अगर आप कुछ पैसे खर्च करने में सक्षम है तो Voot काफी अच्छा ऑप्शन है।

Jio TV

Jio यूजर्स के लिए फीफा वर्ल्ड कप फ्री में लाइव देखने का एक और बेहतरीन ऐप है जिओ टीवी। आप इस app के बारे में जरूर जानते होंगे। आज के समय में क्रिकेट मैच हो या एंटरटेनमेंट से रिलेटेड कोई मूवी या कोई इवेंट हो इसे देखने के लिए Jio TV काफी अधिक लोकप्रिय है।

लेकिन इसे सिर्फ जिओ सिम कार्ड धारक ही उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप जिओ का सिम कार्ड यूज करते हैं तो India Me FIFA world cup free me live streaming देखने के लिए JIO TV काफी अच्छा app है। इस ऐप पर फीफा विश्व कप का सभी मैच बिलकुल फ्री में देख सकते हैं।

ऐसे में अगर आप कोई ऐसे app की तलाश कर रहे हैं जिस पर Free Mein FIFA World Cup Live Telecast देख सके तो अभी प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करें।

Computer में FIFA World Cup Live कैसे देखें

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई डेस्कटॉप लैपटॉप अथवा कंप्यूटर है और आप उसी पर FIFA World Cup Qatar 2022 Live Match देखना चाहते हैं। तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहें जिसके मदद से आप फ्री में फीफा वर्ल्ड कप लाइव देख सकते हैं।

Computer में फीफा विश्व कप लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए jiocinema.com, voot.com अथवा jiotv.com इन तीनों में से किसी भी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं अथवा किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं तो jiocinema.com वेबसाइट पर Free Mein FIFA World Cup Qatar 2022 Live देख सकते हैं।

भारत में फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 लाइव किस चैनल पर आएगा

अगर आप भारत में रहते हैं और जानना चाहते हैं कि FIFA World Cup Live Kis Channel Par Aayega तो आपके जानकारी के लिए बताते चलें कि Sports18 और Sports18 HD इन दोनों चैनलों पर इसका लाइव प्रसारण होगा।

FIFA World Cup का शेड्यूल

अगर आप फीफा विश्व कप 2022 के सभी मैचों का शेड्यूल पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं अथवा सभी मैचों का भारतीय समयानुसार टाइम टेबल जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें। आपको इस पोस्ट में फीफा वर्ल्ड कप के सभी मैचों का शेड्यूल पीडीएफ सहित मिल जायेगा।

Also read:- फीफा विश्व कप 2022 का शेड्यूल पीडीएफ डाउनलोड

FAQ About FIFA World Cup Kaise Dekhen

  1. फीफा विश्व कप 2022 कब शुरू होगा?

    फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर को होने जा रहा है।

  2. फीफा वर्ल्ड कप 2022 कहां हो रहा है?

    फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में हो रहा है। इसी के साथ कतर पहला ऐसा अरब देश बन गया है जहां पर फीफा विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

  3. फीफा विश्व कप 2026 कहां होगा?

    फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में होगा।

  4. फीफा वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण कैसे देखें?

    फीफा वर्ल्ड कप 2022 का लाइव प्रसारण Jio Cinema और Voot app पर देख सकते हैं। वहीं अगर आप टीवी पर इसका लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो Sports 18 चैनल पर जाकर देख सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *