Hotstar Par T20 World Cup Live Kaise Dekhe 2022 | हॉटस्टार पर टी20 वर्ल्ड कप कैसे देखें

Hotstar Par T20 World Cup Live Kaise Dekhe

Hotstar Par T20 World Cup Live Kaise Dekhe 2022 | हॉटस्टार पर T20 World Cup फ्री में Live कैसे देखें?

क्या आप फ्री में क्रिकेट मैच देखना पसंद करते हैं, क्या आप जानना चाहते हैं कि Hotstar Par T20 World Cup Live Match Kaise Dekhe Free Me? तो आप बिलकुल सही जगह पर है, क्योंकि इस पोस्ट में हम पूरी विस्तार से जानने वाले हैं कि हॉटस्टार पर फ्री में टी20 वर्ल्ड कप कैसे देखें? इसलिए Free Me Live Cricket Match देखने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

जैसा कि आपको पता ही होगा की क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ T20 World Cup 2022 का रोमांच 16 अक्टूबर से शुरु हो चुका है। इस वर्ल्ड कप का आधे से अधिक मैच खत्म भी हो चुके हैं। अभी तक इस वर्ल्ड कप में कई सारे ऐसे उलटफेर देखने को मिले हैं जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था।

इस वर्ल्ड कप ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि क्रिकेट में किसी भी टीम को कमतर आंकना बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है। कई सारे सांसे रोक देने वाली मैच के चलते अब तक के हुए टी20 विश्वकप में सबसे रोमांचक माना जा रहा है।

T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े आयोजन को लाइव देखने के लिए पूरी दुनिया के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर के जब भी वर्ल्ड कप आता है तो लोग सारा काम छोड़कर भारत का मैच देखने के लिए टीवी या मोबाइल से चिपक जाते हैं। भारत में क्रिकेट को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है ये आप भी भली भांति जानते हैं।

उसमें भी जब टी20 वर्ल्ड कप की बात आती है तो हम सभी मैच देखने बैठ जाते हैं। लेकिन आज के mobile और कंप्यूटर वाले दौर में हर आदमी टीवी पर मैच नहीं देख पाते हैं। बहुत कम लोग ही टीवी के सामने बैठकर मैच देख पाते हैं। लेकिन मोबाइल और कंप्यूटर पर Live Match देखने वाले लोगों के सामने बड़े दिक्कत होती है कि मोबाइल पर मैच कैसे देखें?

लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। चलिए हम पूरी डिटेल्स में जानते हैं कि हॉटस्टार पर T20 वर्ल्ड कप फ्री में कैसे देखें, Live T20 World Cup Hotstar Par Kaise Dekhe?

Table of Contents

Hotstar Par T20 World Cup Live Kaise Dekhe | हॉटस्टार पर T20 वर्ल्ड कप फ्री में कैसे देखें

जैसा कि आपको पता होगा की भारत में T20 वर्ल्ड कप के ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग का राइट्स सिर्फ Hotstar के पास है। इसलिए हमको T20 world cup 2022 का सभी मैच देखने के लिए सबसे बेस्ट app और सबसे अच्छा तरीका Hotstar है।

लेकिन हमारे बहुत सारे क्रिकेट फैंस को पूरी जानकारी नहीं है कि Hotstar Par T20 World Cup Live Kaise Dekhe Today Match? चलिए Android, iPhone और कंप्यूटर पर T20 वर्ल्ड कप कैसे देखें जानते हैं। बस नीचे दिए गए स्टेप्स को एक एक करके फॉलो करें।

मोबाइल में Hotstar पर T20 वर्ल्ड कप कैसे देखें

अगर आप Android फोन इस्तेमाल करते हैं तो Mobile में Hotstar पर T20 वर्ल्ड कप Live Streaming देखने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से इस app को डाउनलोड कर लेना है। वहीं अगर iphone यूजर हैं तो apple store से इस app को डाउनलोड करें।

Download करने के बाद इसे इंस्टॉल कर लें। फिर अपने मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लें। इसके बाद जब इसे open करेंगे तो सबसे ऊपर ही इंडिया के Live Match देखने का ऑप्शन दिखाई देगा। ऑप्शन पर क्लिक करते ही Today T20 World Cup Live Streaming Online चलना शुरू हो जायेगा।

लेकिन कई बार हमें Open करने पर Live Match का ऑप्शन नहीं दिखाई देता है। ऐसे में आपको Sports वाले सेक्शन में चले जाना है। इस सेक्शन में T20 World Cup के सभी लाइव मैच का ऑप्शन मिल जायेगा।

Computer या Laptop पर T20 World Cup कैसे देखें

कंप्यूटर या लैपटॉप पर टी20 वर्ल्ड कप लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए हॉटस्टार के ऑफिशियल वेबसाइट Hotstar.com पर जाएं। इसके बाद Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर अपना नंबर डालकर sign in करें।

इतना करने के बाद ऊपर में menu वाले ऑप्शन में क्रिकेट वाले option पर क्लिक करें। क्रिक्रेट पर क्लिक करने के बाद टी20 वर्ल्ड कप के जीतने भी मैच चल रहा होगा उन सभी का Live Streaming देख सकते हैं। आपको जो मैच देखना होगा उस पर क्लिक करके Live T20 World Cup Today Match का मजा ले सकते हैं।

लेकिन यहां पर सभी को पता है कि Hotstar पर Live Cricket Match देखने के लिए subscription लेना पड़ता है। ये subscription इतना महंगा होता है कि हर कोई नहीं ले सकता है। अथवा बहुत सारे लोग नहीं लेना चाहते हैं। बहुत सारे लोग फ्री में ही हॉटस्टार पर मैच देखना चाहते हैं।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Hotstar का subscription free में कैसे लें तो नीचे बताए गए टिप्स को ध्यान से पढ़ें। हम हॉटस्टार का नॉर्मल सब्सक्रिप्शन प्लान और फ्री प्लान दोनों के बारे में जानेंगे।

ये भी पढ़ें:- T20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल पीडीएफ

Hotstar Par Match Dekhne Wala Subscription Plan

आइए हम सबसे पहले जान लेते हैं कि हॉटस्टार का subscription plan कितने का है। अगर सिर्फ हॉटस्टार का रिचार्ज किया जाए तो कितना महंगा पड़ता है। हम फ्री सब्सक्रिप्शन के बारे में भी जानेंगे।

हॉटस्टार पर फ्री में T20 वर्ल्ड कप कैसे देखें

अगर आप ऊपर बताए गए प्लान में किसी का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आसानी से T20 वर्ल्ड कप देख सकते हैं। लेकिन आपको लग रहा होगा कि ये काफी महंगा है तो क्या आप जानते हैं कि एक हॉटस्टार के super plan में 1 आदमी का फ्री subscription मिलता है। वहीं अगर premium plan लेते हैं तो 4 आदमी फ्री में मैच देख सकते हैं।

इसलिए आप 4 दोस्त मिलकर बहुत ही कम खर्च कर Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। मेरे हिसाब से अगर दो या चार दोस्त आपस में मिलकर रिचार्ज करते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन देखने के लिए हॉटस्टार से बेहतर कोई app नहीं हो सकता है।

Hotstar Par T20 World Cup Free Me Kaise Dekhen

भारत सहित कई देशों में Live Cricket Match देखने के लिए Hotstar का ही इस्तेमाल होता है। आज क्रिकेट मैच देखने के लिए पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Hotstar का ही इस्तेमाल किया जाता है। क्रिकेट मैच देखने के लिए इससे अधिक लोकप्रिय शायद ही कोई app है।

हालांकि आज भी यह app बहुत सारे लोगों के पहुंच से बाहर है। इसका कारण है बहुत महंगा सब्सक्रिप्शन प्लान का होना। लेकिन आजकल सभी टेलीकॉम कंपनियां Disney Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है। इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा कि Hotstar का अलग से इतना महंगा सब्सक्रिप्शन लेने से अच्छा है कि इन्हीं टेलीकॉम कंपनियों के माध्यम से फ्री में subscription लें।

लेकिन बहुत सारे लोगों को इसके बारे के मालूम नहीं है कि Hotstar का subscription फ्री में कैसे लें? चलिए इसके बारे में पूरी विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Disney+Hotstar का Subscription फ्री में कैसे लें?

बहुत सारे लोग Live Match देखना तो चाहते हैं लेकिन वे hotstar का subscription लेना नहीं चाहते हैं। ऐसी लोगों के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां hotstar फ्री में चलाने के लिए कई सारे आकर्षक ऑफर लाती है।

डिज्नी हॉटस्टार का फ्री में subscription लेने के लिए नीचे बताए गए जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

Hotstar Subscription Plan With Jio

अगर आपके पास Jio का सिम कार्ड है तो Hotstar का अलग से subscription लेने की कोई जरूरत नहीं है। Jio कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए फ्री में हॉटस्टार का subscription दे रही है। जिओ यूजर्स को अलग से पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको अपने फोन के रिचार्ज में ही हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा।

आइए जानते हैं कि Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कितने का रिचार्ज करना पड़ता है। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें।

ये भी पढ़ें:- Jio TV पर T20 World Cup कैसे देखें?

जिओ यूजर्स के लिए हॉटस्टार रिचार्ज प्लान वैलिडिटी

प्लानडाटावैधताहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन
4193 GB प्रतिदिन28 दिन3 महीना
4992 GB प्रतिदिन28 दिन1 साल
6591.5 GB प्रतिदिन56 दिन1 साल
7992 GB प्रतिदिन56 दिन1 साल
10992 GB प्रतिदिन84 दिन1 साल

Disney Hotstar Vip Subscription Plan For Airtel Users

जिओ के साथ साथ Airtel भी अपने यूजर्स के लिए Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है। लेकिन बहुत सारे एयरटेल यूजर्स को इस प्लान के बारे में पता नहीं होता है।

जिसके कारण वे अलग से हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेते हैं। जबकि उनको कम्पनी फ्री में ही सब्सक्रिप्शन दे रही है। आइए जानते हैं कि एयरटेल यूजर्स Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे ले सकते हैं?

एयरटेल यूजर्स Hotstar फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे लें?

प्लानडेटावैधताहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन
4992GB प्रतिदिन28 दिन1 साल
5993GB प्रतिदिन 28 दिन1 साल
8392GB प्रतिदिन84 दिन3 महीना
33592.5GB प्रतिदिन365 दिन1 साल

T20 World Cup Hotstar Par Live Kaise Dekhe

Hotstar पर मैच देखना इसलिए लोग पसंद करते हैं क्योंकि इस पर कई सारे भाषाओं में मैच देखने को मिल जाता है। आप हिंदी, इंग्लिश, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली इत्यादि कई भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

वहीं अगर आप किसी कारणवश Hotstar पर आज का लाइव T20 क्रिकेट मैच (Today T20 Live Cricket Match) ऑनलाइन नहीं देख पाते हैं तो जब चाहे इसका हाइलाइट्स देख सकते हैं।

इतने सारे बेहतरीन खूबियों के कारण ही पूरी दुनिया में टी20 वर्ल्ड कप टुडे लाइव मैच (T20 World Cup Today Live) ऑनलाइन देखने के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय है।

ये भी पढ़ें:- इंडिया का अगला मैच कब है?

FAQ About Hotstar Par T20 World Cup Kaise Dekhe

  1. मैं हॉटस्टार को फ्री में लाइव कैसे देख सकता हूं?

    जी बिल्कुल देख सकते हैं। T20 वर्ल्ड कप के लाइव प्रसारण का राइट्स हॉटस्टार के ही पास है। इसलिए वर्ल्ड कप के सभी मैच का Live Streaming इस app पर होगा।

  2. Hotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान कितने का है?

    अगर अलग से हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो काफी महंगा पड़ता है। मेरे सलाह से आप जिस टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं उसके ही डिज्नी हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाएं। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

  3. फ्री वाला हॉटस्टार download कैसे करें?

    फ्री वाला हॉटस्टार आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा क्योंकि यह उसके terms and conditions को फॉलो नहीं करता है। इसलिए फ्री वाला hotstar download करने के लिए गूगल पर जाकर hotstar mod apk लिखकर सर्च करें।

    फिर सबसे ऊपर जो रिजल्ट आएगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इसमें कई तरह के वायरस होने का खतरा रहता है। इसलिए फ्री वाला होटस्टार अपने जोखिम पर ही डाउनलोड करें।

  4. फ्री में टी20 वर्ल्ड कप देखने के लिए कौन सा app download करें?

    फ्री में टी20 वर्ल्ड कप देखने के लिए hotstar app को डाउनलोड कर सकते है। अथवा हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें। जहां फ्री में टी20 वर्ल्ड कप देखने के लिए बहुत सारे ऐप मिल जायेंगे।

  5. हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें?

    Hotstar डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर Disney Hotstar लिखकर सर्च करें। इतना करते ही आपके सामने Hotstar download करने का ऑप्शन सामने आ जाएगा। आप download बटन पर क्लिक करके आसानी से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Conclusion – Hotstar Par Match Kaise Dekhe

हमने इस पोस्ट में पूरी विस्तार से हॉटस्टार पर T20 वर्ल्ड कप Live कैसे देखें (Hotstar Par Live T20 World Free Me Kaise Dekhe), Hotstar फ्री में कैसे चलाएं, इसका subscription कैसे लें इत्यादि के बारे में जाना।

लेकिन फिर भी अगर आपको Hotstar पर मैच देखने में किसी प्रकार का कोई दिक्कत होता है तो कमेंट करके जरूर पूछें। यथाशीघ्र मदद किया जायेगा। साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें। इसके अलावा क्रिकेट अथवा खेल से संबंधित हर जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को जरूर फॉलो करें।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *