Cricket World Cup 2023 Kis Channel Par Aayega | वर्ल्ड कप लाइव किस चैनल पर आएगा 2023

Cricket World Cup 2023 Kis Channel Par Aayega | World Cup Live Match Kis Channel Par Aayega | क्रिकेट वर्ल्ड कप किस चैनल पर आएगा 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारतीय सरजमीं पर 5 अक्टूबर से हो चूक है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इसका Live Streaming देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बहुत सारे लोगों को पूरी तरह जानकारी नहीं है कि Cricket World Cup 2023 Kis Channel Par Aayega? कुछ लोगों को पता भी है तो उनके पसंदीदा भाषा में वर्ल्ड कप किस चैनल पर देगा इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं है।

ऐसे में अगर आप भी यहीं जानना चाहते हैं कि Cricket World Cup Match Kis Channel Par Aayega Free तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि हम इस पोस्ट में पूरी विस्तार से जानने वाले हैं कि किस भाषा में Cricket World Cup कौन से चैनल पर देगा?

Cricket World Cup Live Kis Channel Par Aayega 2023 | क्रिकेट वर्ल्ड कप किस चैनल पर आएगा 2023

जैसा कि आपको पता होगा कि इस बार Cricket World Cup 2023 भारत में हो रहा है। इसलिए सभी लोगों के लिए स्टेडियम में जाकर Live Match देख पाना संभव नहीं है। अधिकांश लोग अपने मोबाइल पर या टीवी पर ही आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप देखना पसंद करेंगे।

लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या लोगों के पास ये आ रही है कि कुछ लोगों के पास रिचार्ज वाला सेटअप बॉक्स है तो किसी के पास बिना रिचार्ज वाला। वहीं कुछ लोगों को सिर्फ अंग्रेजी चैनल के बारे में पता है तो कुछ लोगों को मराठी, बंगाली इत्यादि।

ऐसे में बहुत सारे लोगों को अपनी पसंदीदा भाषा में Cricket World Cup Live देखने में काफी परेशानी होती है। लेकिन अब आपकी World Cup Ka Match Kis Channel Par Dekhen से संबंधित सारी समस्याएं दूर होने वाली है।

ऐसा इसलिए क्योंकि नीचे उन सभी चैनलों के बारे में बताए गए हैं जिन पर किस किस भाषा में कौन से चैनल पर वर्ल्ड कप का मैच दिखाया जायेगा? तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि ICC Cricket World Cup Live Kis Channel Par Aa Raha hai?

वर्ल्ड कप का मैच किस चैनल पर आएगा 2023

Cricket World Cup Kon Se Channel Par Aayega: जैसा कि आपको पता होगा कि भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों के Live Broadcasting का राइट्स Star Sports के पास है।

इसलिए आप Star sports के किसी भी चैनल पर जाकर World Cup Live Match देख सकते हैं। लेकिन किस भाषा में कौन से चैनल पर मैच का Live Streaming किया जायेगा इसकी जानकारी के लिए पूरा लिस्ट निचे दिए हैं।

भाषाचैनल
इंग्लिशStar Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports Select 1 HD
हिंदीStar Sports 1 Hindi, Star Sports 1HD Hindi
तमिलStar Sports 1 Tamil
तेलुगुStar Sports 1 Telugu
बंगालीStar Sports 1 Bangla
मराठीStar sports 1 Marathi
कन्नड़Star Sports 1 Kannada

क्रिकेट वर्ल्ड कप कौन से चैनल पर आ रहा है 2023

भारत में आज बहुत सारे घरों में फ्री वाला डिश देखने को मिल जायेगा। कई बार लोग फ्री डिश के वजह से क्रिकेट मैच नहीं देख पाते हैं। लेकिन अगर आपके घर फ्री वाला डिश है और जानना चाहते हैं कि वर्ल्ड कप लाइव स्ट्रीमिंग किस चैनल पर आएगा तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

आपको अपने फ्री वाले डिश के DD Sports चैनल पर चले जाना है। इस चैनल पर इंडिया के सभी क्रिकेट मैच दिखाए जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट के नियम के अनुसार इंडिया के सभी अंतर्राष्ट्रीय मैचों को देखने का हक सभी को है।

चाहे रिचार्ज वाला डिश हो या फ्री वाला सभी को इंडिया का मैच देखने का अधिकार है। इसलिए DD Sports पर इंडिया के सभी मैच बिलकुल फ्री में देखने को मिल जायेगा।

World Cup Kaun Se Channel Par Aayega

अगर आप भारत से बाहर किसी दूसरे देश के निवासी है अथवा रहते हैं और जानना चाहते हैं कि World Cup Kis Channel Par Aayega Name Bataiye तो उसका पूरा लिस्ट नीचे दिया गया है। उनमें से किस देश में आप रहते हैं उस देश के चैनल पर जाकर विश्वकप देख सकते हैं।

देशचैनल
इंडियाStar Sports 1 (SD+HD), Star sports 1 Hindi (SD+HD), Star sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telugu, Disney+ Hotstar
पाकिस्तानTen Sport, PTV Sports
बांग्लादेशGazi TV, BTV, T Sports
इंग्लैंडSky Sports
ऑस्ट्रेलियाFox Sports, Channel 9 HD, 9GemHD
न्यूजीलैंडSky Sports
साउथ अफ्रीकाSuper Sport
कैरेबियनFlow Sports, ESPN
अमेरिकाWillow TV, YuppTV
श्रीलंकाSLRC
कनाडाATN, Willow TV, Disney+ Hotstar
सिंगापुरYuppTV
अफगानिस्तानAriana TV & Ariana News
हांगकांगAstro Cricket via NowTV, YuppTV

Cricket World Cup Match Kis Channel Par Aa Raha hai Today

लगभग 45 दिन तक चलने वाले ICC Cricket World Cup 2023 में 10 टीमें शामिल होंगी। इन 10 टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल है।

लीग स्टेज में सभी 10 टीमें एक दूसरे से एक एक मैच खेलेगी। इस तरह हर टीम लीग स्टेज में 9 मैच खेलने वाली है। इसके बाद जो भी टीमें टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रहेगी वो सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। फिर सेमीफाइनल जीतने वाली दो टीमें 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेलेगी।

सभी मैच भारत में ही खेले जायेंगे। इसलिए भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन इसके अलावा भी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमें भी खिताब जीतने की होड़ में है।

लेकिन अगर आपको किस देश का मैच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा मालूम नहीं है तो नीचे दिए पोस्ट को जरूर पढ़ें। इसमें वर्ल्ड कप 2023 का एक एक मैच का शेड्यूल दिया गया है। साथ ही इंडिया का सभी मैच कब और कितने बजे से शुरू होगा सब विस्तार से बताया गया है।
वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल

Cricket World Cup मैच Mobile पर कैसे देखें

आज के समय में कोई भी शोज या मूवी या मैच देखने के लिए लोग सबसे ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जाहिर सी बात है कि लोग टीवी से ज्यादा मोबाइल पर क्रिकेट वर्ल्ड कप देखना पसंद करेंगे। लेकिन कई सारे लोग कन्फ्यूज है कि Mobile Par World Cup Live Match Kaise Dekhe?

लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको फ्री में वर्ल्ड कप देखने के लिए कई सारे फ्री तरीके बताएंगे। जिसके मदद से आप आसानी से फ्री में Cricket World Cup देख सकते हैं।

अगर आप इस पोस्ट को यहां तक पढ़ रहे हैं तो अब तक मालूम चल चुका होगा की भारत में वर्ल्ड कप 2023 के Live Streaming करने का राइट्स सिर्फ Star sports के पास है। वहीं डिजिटल राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास है।

इसलिए अगर आप मोबाइल पर Cricket World Cup Live देखना चाहते हैं तो star Sports के डिजिटल प्लेटफॉर्म Hotstar को डाउनलोड कर मैच का आनंद उठा सकते हैं।

लेकिन बहुत सारे लोगों को पता नहीं है कि हॉटस्टार पर क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच कैसे देखें? इसलिए हॉटस्टार पर मैच देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में पूरी विस्तार से बताया गया है कि बिलकुल फ्री में वर्ल्ड कप कैसे देखें?

Computer पर क्रिकेट वर्ल्ड कप कैसे देखें

अगर आपके पास कंप्यूटर या कोई डेस्कटॉप है और आप उसी पर World Cup Live Telecast देखना चाहते हैं तो आपको

अपने कंप्यूटर में Hotstar.com वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है।

Computer पर वर्ल्ड कप देखने के लिए Hotstar.com सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसलिए आप कंप्यूटर पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने के लिए इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।

FAQ About Cricket World Cup Match Kis Channel Par Aa Raha hai

  1. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच किस चैनल पर आएगा?

    क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का प्रसारण करने का राइट्स Star Sports Network के पास है। इसलिए अगर आप टीवी में वर्ल्ड कप देखना चाहते हैं तो star Sports चैनल पर जा सकते हैं।

    वहीं अगर आप किसी दुसरे देशों में रहते हैं और जानना चाहते हैं कि लाइव वर्ल्ड कप किस चैनल पर आएगा तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

  2. क्रिकेट वर्ल्ड कप कौन से चैनल पर दिखेगा?

    क्रिकेट वर्ल्ड कप star Sports 1, star Sports 1HD Hindi, Star sports 2, Star Sports 2HD इत्यादि चैनलों पर देख सकते हैं।

  3. क्रिकेट वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा कौन जीता है?

    अभी तक जितने भी वर्ल्ड कप हुए हैं उसमे से सबसे अधिक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

  4. मैं आईसीसी क्रिकेट विश्व कप कहां देख सकता हूं?

    अगर आप टीवी पर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप देखना चाहते हैं तो star Sports चैनल पर जाकर देख सकते हैं। वहीं अगर मोबाइल पर क्रिकेट वर्ल्ड कप देखना चाहते हैं तो Hotstar डाउनलोड कर देख सकते हैं।

  5. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 किस चैनल पर लाइव प्रसारण होता है?

    आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी और डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव प्रसारण होता है।

Conclusion – Cricket World Cup Konse Channel Par Aaega

इस बेहतरीन पोस्ट में हमने Cricket World Cup Live Kis Channel Par Aayega, oneday world cup kis channel par aaega, वर्ल्ड कप किस चैनल पर दे रहा है इत्यादि के बारे में पूरी विस्तार से जाना है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको अब वर्ल्ड किस चैनल पर आएगा से संबंधित सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा। साथ ही अब आप बिलकुल फ्री में वर्ल्ड कप मैच देख सकते हैं।

लेकिन फिर भी अगर आपको World Cup 2023 Kis Channel Par Aayega से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव हो तो कॉमेंट जरूर करें। आपकी यथाशघ्र सहायता किया जायेगा। साथ ही हम आपसे एक अनुरोध करना चाहेंगे कि अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *