India ka Agla Match Kab Hai 2023 | इंडिया का अगला मैच कब है 2023

India ka agla match kab hai

इंडिया का अगला मैच कब है 2023 | भारत का अगला मैच कब है | India ka Agla Match Kab Hai 2023

India Ka Agla Match Kab Hai: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप खिताब पर कब्जा जमाने के बाद अगले मैच के तैयारियों में जुट गई है। जिस तरह से टीम इंडिया ने एशिया कप में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है उसके बाद से टीम का मनोबल सातवें आसमान पर है।

एशिया कप के बाद टीम इंडिया इंडिया को अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। दूसरे मैच में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज जीतने पर फोकस करेगी।

लेकिन कई सारे लोग नहीं जानते हैं कि भारत अपना अगला मैच कब और किसके साथ खेलने वाला है।। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि टीम इंडिया का अगला मैच कब है 2023 (India Ka Agla Match Kab Hai)?

ये भी पढ़ें: इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच कब है?

वर्ल्ड कप का मैच कब शुरू होगा?

India Ka Agla Match Kab Hai Live – इंडिया का अगला मैच कब है 2023

टीम इंडिया का मार्च 2024 तक काफी व्यस्त शेड्यूल रहने वाला है। बीसीसीआई ने पहले ही मार्च 2024 तक भारत के सभी मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमें एशिया कप के ठीक बाद भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ है। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया 24 सितंबर को इंदौर में जीत के साथ सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी।

सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 24 सितंबर के इंदौर में जबकि तीसरा और अंतिम वनडे मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। पहला मैच पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा। भारत ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से कंगारू टीम को मात दी। इसके बाद भारतीय टीम 24 सितंबर को राजकोट में मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी।

वर्ल्ड कप से ठीक पहले दोनों ही टीमों के बीच होने वाला यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगा। इस सीरीज का पूरा शेड्यूल नीचे दिया गया है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का प्लेयर्स लिस्ट

India Ka Agla Match Kiske Sath Hai

तारीखमैचसमयवेन्यू
22 सितंबरInd vs Aus पहला वनडे मैच1:30PMमोहाली
24 सितंबरInd vs Aus दूसरा वनडे मैच1:30PMइंदौर
27 सितंबरInd vs Aus तीसरा वनडे मैच1:30PMगुजरात

India Ka Agla One Day Match Kab Hai 2023

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के ठीक बाद 29 सितंबर से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। पूरी दुनिया की टॉप 10 टीमें विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाने के लिए बेताब है। भारतीय टीम के पास अपनी सरजमीं पर हो रहे विश्व कप खिताब जीतने का बेहद ही सुनहरा मौका होगा। ऐसे में फैंस के लिए ये वर्ल्ड कप काफी उत्साह भरा होने वाला है।

वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले टीम इंडिया को दो वॉर्म अप मैच खेलने है। पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को इंग्लैंड के साथ हैदराबाद में होगा। वहीं दूसरा और अंतिम अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच किस चैनल पर देगा?

India Ka Agla Match Kab Hai 2023 World Cup

दो अभ्यास मैचों के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में महामुकाबला 8 अक्टूबर को शुरू होगा। टीम इंडिया अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मैच कब कब है, इसका पूरा टाइम टेबल नीचे दिया गया है।

  • 8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 2 PM
  • 11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – 2 PM
  • 14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – 2 PM
  • 19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – 2 PM
  • 22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – 2 PM
  • 29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – 2 PM
  • 2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – 2 PM
  • 5 नवंबर – भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 2 PM
  • 12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – 2 PM

नोट: वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जायेंगे। वहीं फाइनल महामुकाबला 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा।

इंडिया का अगला मैच है T20 Live

India Ka Agla T20 Match Kab Hai: 19 नवंबर को वर्ल्ड कप खत्म हो जाने के ठीक बाद टीम इंडिया का अगला टी20 होने वाला है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी ही धरती पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस टी20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वहीं 5वा और अंतिम टी20 मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा।

टीम इंडिया के अगले टी20 मैच का शेड्यूल इस प्रकार है:-

डेटमैचसमय
23 नवंबरInd vs Aus 1St टी207PM
26 नवंबरInd vs Aus 2nd टी207PM
28 नवंबरInd vs Aus 3rd टी207PM
1 दिसंबरInd vs Aus 4th टी207PM
3 दिसंबरInd vs Aus 5th टी207PM

India Ka Agla Match Kab Hai Highlights

ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खत्म हो जाने के बाद इंडिया का अगला टी20 मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है। इस दौरान भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जायेगी। जहां 3 टी20 और 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। दौरे का टी20 मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है।

  • 10 दिसंबर – भारत vs साउथ अफ्रीका 1st टी20 – 1:30PM
  • 12 दिसंबर – भारत vs साउथ अफ्रीका 2nd टी20 – 1:30PM
  • 14 दिसंबर – भारत vs साउथ अफ्रीका 1st टी20 – 1:30PM

भारत का अगला मैच कब है 2023 टेस्ट

India Ka Agla Test Match Kab Hai: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलना है। साउथ अफ्रीका के साथ टीम इंडिया का पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बैच खेला जाएगा। वहीं दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2024 के बीच खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया का अगला test match अपनी धरती पर इंग्लैंड के साथ 2024 में खेलना है। इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की मैराथन सीरीज खेलना है।

India vs England Test Series की शुरुआत 25 जनवरी से होगी और अंतिम मैच 7 मार्च से खेला जाएगा। Ind vs Eng टेस्ट मैच का टाइम टेबल इस प्रकार है:-

तारीखमैचसमय
25-29 जनवरीभारत बनाम इंग्लैंड 1st test9:30AM
2-6 फरवरीभारत बनाम इंग्लैंड 1st test9:30AM
15-19 फरवरीभारत बनाम इंग्लैंड 1st test9:30AM
23-27 फरवरीभारत बनाम इंग्लैंड 1st test9:30AM
7-11 मार्चभारत बनाम इंग्लैंड 1st test9:30AM

FAQ – India Ka Agla Match Kab Hai 2023

इंडिया का अगला मैच कब है 2023 वर्ल्ड कप ?

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का सबसे पहले मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर रविवार के दिन को होगा। वर्ल्ड कप में भारत को ग्रुप स्टेज में कुल 9 मैच खेलना है।

भारत का अगला मैच कब है 2023?

India ka agla match kab hai: भारत का अगला मैच 24 सितंबर और 27 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। टीम इंडिया पहले ही 22 सितंबर को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है।

भारत का अगला मैच कितने तारीख को है?

भारत का अगला मैच 22 सितंबर को पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ है। वहीं दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमशः 24 और 27 सितंबर को खेला जाएगा।

2023 में इंडिया का टी20 मैच कब है?

2023 में टीम इंडिया का टी20 मैच वर्ल्ड कप के बाद ही खेलना है। वर्ल्ड कप के समापन होने के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टी20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी। वहीं 5वा और अंतिम टी20 मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा।

निष्कर्ष – इंडिया का अगला मैच कब है 2023

आज के इस बेहतरीन पोस्ट में हमने पूरी विस्तार से इंडिया का अगला मैच कब है – India Ka Agla Match Kab Hai 2023 के बारे में पूरी विस्तार से जाना है।

क्रिकेट तथा खेल से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण एवं रोचक जानकारी सबसे पहले और सटीक पाने के लिए हमारे वेबसाइट को जरूर फॉलो करें। साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करें धन्यवाद।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *