Jio TV Par World Cup Match Kaise Dekhe 2023 | जिओ टीवी पर वर्ल्ड कप कैसे देखें फ्री में

Jio TV Par World Cup Kaise Dekhe Free Me | World Cup Jio TV Me Kaise Dekhe | जिओ टीवी पर लाइव वर्ल्ड कप लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें

क्या आप जानना चाहते हैं कि Jio TV Par World Cup 2023 Live Match Kaise Dekhe, Jio TV फ्री में कैसे चलाएं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम इस पोस्ट में पूरी विस्तार से जानने वाले हैं कि Jio TV Par World Cup Kaise Dekhe?

आपको पता ही होगा कि भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है और देखा भी जाता है। उसमें भी अगर वर्ल्ड कप देखने की बात हो तो शायद ही कोई इंडियन क्रिकेट फैंस होंगे जो मैच देखे बिना रह पाए। खासकर जब भी World Cup में इंडिया का किसी देश के साथ मुकाबला होता है तो लोगों से बगैर देखे रहा नहीं जाता है।

आप तो जानते ही है कि इस बार World Cup भारत में हो रहा है। साथ ही आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग का राइट्स Hotstar के पास है।

मतलब की वर्ल्ड कप देखने के लिए हॉटस्टार ऐप को आप इंस्टॉल कर सकते है। आपके जानकारी के लिए बताते चलें कि वर्ल्ड कप का सभी मैच इस बार बिल्कुल फ्री में दिखाए जायेंगे। लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि Hotstar पर फ्री में वर्ल्ड कप कैसे देखें तो नीचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें।

लेकिन आपको Cricket World Cup 2023 Live Match Online देखने के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इसलिए आईए हम पूरी विस्तार से जानते हैं कि Jio TV Par World Cup Live Kaise Dekhe free me?

Jio TV Par World Cup Live Kaise Dekhe 2023 | क्रिकेट वर्ल्ड कप जिओ टीवी में कैसे देखें

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रहा है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का कोई मैच देखे बिना मिस न हो जाए इसलिए लोग इंटरनेट पर सर्च कर किसी ऐसे app के बारे जानना चाहते हैं जिस पर फ्री में वर्ल्ड कप मैच देखा जा सके।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप Jio का सिम कार्ड यूज करते हैं तो वर्ल्ड कप देखने के लिए आपके पास काफी अच्छा मौका है। जी हां जिओ अपने यूजर्स के लिए Cricket World Cup Live Telecast free me दिखाने के लिए बहुत ही बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। जिसके मदद से आप Jio TV download कर वर्ल्ड कप देख सकते हैं।

जिओ टीवी पर क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच देखने के लिए इसे open करने के बाद सर्च बार में जाकर DD Sports लिखकर सर्च कर लें। इसके बाद आपको डीडी स्पोर्ट्स चैनल का का logo सामने आ जायेगा। आप जैसे ही उस क्लिक करेंगे डीडी स्पोर्ट्स चैनल का लाइव प्रसारण शुरू हो जाएगा।

आपको भी पता है कि डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इंडिया का सभी मैच फ्री में आता है। इस तरह आप जिओ टीवी पर भी क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच देख सकते हैं। लेकिन बहुत सारे लोगों को तो मालूम ही नहीं है कि Jio TV क्या होता है?

इसलिए आईए हम पूरी विस्तार से जानते हैं कि Jio TV क्या है, इसे कैसे download करें और सबसे बड़ी बात Jio TV Par World Cup Free Me Kaise Dekhe?

ये भी पढ़ें:- मोबाइल में आज का वर्ल्ड कप मैच फ्री में कैसे देखें

Jio TV App Kya Hai (जिओ टीवी क्या है)

Jio TV जिओ कंपनी का ही एक entertainment एप्लीकेशन है। जिओ कंपनी अपने यूजर्स के लिए जिओ टीवी का निर्माण किया था। ताकि उसके यूजर्स को entertainment से जुड़ी कोई शोज या मूवी देखने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़े।

लेकिन इसे सिर्फ Jio सिम कार्ड धारक ही उपयोग कर सकते हैं। इस aap पर Entertainment, Movies या Live TV से संबंधित 450 से भी अधिक चैनल बिलकुल फ्री में देखने को मिलता है। कूल मिलाकर JIO यूजर्स के लिए JIO TV काफी बेहतरीन ऐप है।

Jio TV App को कैसे और कहां से Download करें

अगर आप जिओ का सिम कार्ड यूज करते हैं लेकिन अभी तक आपके फोन में Jio TV App नहीं है तो आप फ्री का बहुत कुछ मिस कर रहे हैं। आपको इस ऐप को तुरंत ही download करना चाहिए।

अगर अभी तक आपने इसे डाउनलोड नहीं किया है तो आप प्ले स्टोर पर जाकर Jio TV सर्च करना है। इतना करते ही jio TV Download करने का ऑप्शन मिल जायेगा। अथवा आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

फिर भी अगर आपको समझ नहीं आ रहा है की jio TV Download कैसे करें तो सिर्फ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस app को download कर सकते हैं।

मोबाइल में Jio TV कैसे Start करें

मोबाइल पर जिओ टीवी स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे download कर लेना है। इसके बाद जब आप इसे open करेंगे तो आपको अपना Jio मोबाइल नंबर डालकर send OTP पर क्लिक कर देना है।

Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। उसको डालकर submit पर क्लिक कर देना है। इतना करते ही आपका Jio TV App चालू हो जायेगा।

ये भी जानें: इंडिया का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है?

Computer में Jio TV कैसे चालू करें

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है और आप उसी में Jio TV का मजा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाईट jiotv.com पर चले जाना है। इस पर फिर से अपना jio मोबाइल नंबर डालकर send OTP पर क्लिक करना है। फिर अपना ओटीपी डालकर submit पर क्लिक कर देना है।

इतना करते ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Jio TV चलना शुरू हो जायेगा। आप इस तरह अपने फोन और कंप्यूटर में Jio TV का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jio TV Me Live World Cup Match Kaise Dekhe

Jio TV पर वर्ल्ड कप लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए आपको सबसे पहले इसमें लॉगिन हो जाना है। इसके बाद जब इसे open करेंगे तो आपको सबसे ऊपर ही Live Cricket World Cup देखने का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही टी20 वर्ल्ड कप मैच चलना शुरू हो जायेगा।

लेकिन अगर ऊपर कोई ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहा है तो Category में जाकर Sports वाले सेक्शन में चले जाना है। Sports वाले सेक्शन में वर्ल्ड कप Live Match देखने के कई सारे चैनल मिल जायेंगे। आपको DD Sports चैनल पर क्लिक करके मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप मोबाइल पर फुल एचडी में वर्ल्ड कप मैच लाइव देखना चाहते हैं तो आपके पास Hotstar का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इसलिए आईए जानते हैं कि Jio कंपनी अपने यूजर्स को किस तरह फ्री में Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रही है।

ये भी जानें: आज का मैच फ्री में कैसे देखें?

डिज्नी हॉटस्टार बेस्ट क्रिकेट रिचार्ज प्लान

प्लानडाटा
₹299इस प्लान में 3 महीने की फ्री Hotstar सब्सक्रिप्शन 720p क्वालिटी में वर्ल्ड कप का मैच देख सकते हैं।
₹499इसमें 3 महीने के लिए Hotstar के फ्री subscription मिलेगा। जहां 1080p अथवा 4k क्वालिटी में वर्ल्ड कप लाइव मैच देख सकते हैं।

FAQ About JioTV Par World Cup Live Match Kaise Dekhe

  1. क्या जिओ टीवी में सभी चैनल हैं?

    जिओ टीवी पर 550 से भी अधिक टीवी चैनल मौजूद है।

  2. क्या जिओ टीवी पर क्रिकेट वर्ल्ड कप देगा?

    हां जिओ टीवी पर वर्ल्ड कप मैच देखने को मिल जायेगा। जिओ टीवी पर वर्ल्ड कप का मैच देखने के लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर जाना होगा। जिओ टीवी पर सिर्फ इसी चैनल पर वर्ल्ड कप का मैच आएगा।

  3. हॉटस्टार का सबसे बेस्ट क्रिकेट रिचार्ज प्लान कौन सा है?

    मेरे हिसाब से आपके लिए सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान 299 का है। क्योंकि इसमें 84 दिन के लिए Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जिसमें आप 720p की क्वालिटी में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती और बंगाली भाषा में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

  4. क्रिकेट वर्ल्ड कप कैसे देख सकते हैं?

    क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा Jio TV पर भी वर्ल्ड कप लाइव देख सकते हैं।

Conclusion – World Cup Match Jio TV Par Kaise Dekhe

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने Jio TV Par World Live Kaise Dekhe, मोबाइल में Jio TV कैसे चलाएं, वर्ल्ड कप जिओ टीवी पर कैसे देखें, जिओ बेस्ट क्रिकेट प्लान इत्यादि के बारे में पूरी विस्तार से जाना है।

लेकिन फिर भी अगर आपको Jio TV Par World Cup Live Telecast देखने में कोई दिक्कत हो रहा है तो कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। साथ ही आपसे एक अनुरोध है कि अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरूर कीजिए।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *