T20 World Cup Kis App Par Aayega | T20 World Cup Live Dekhne Wala Apps | टी20 वर्ल्ड कप किस App पर देखें
जैसा कि आपको पता है कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 World Cup 2022 का महाकुंभ 16 अक्टूबर से शुरु हो चुका है। साथ ही अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच चुका है। लगभग सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीमें भी तय हो चुकी है।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली देश के क्रिकेट फैंस की भावनाएं अपने चरम सीमा पर होगी। लेकिन उन सभी दर्शकों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत है कि आखिर T20 वर्ल्ड कप का लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें? क्योंकि आपको भी पता होगा कि इस बार का T20 World Cup ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है।
जिसके कारण अधिकांश देशों के दर्शक ऑनलाइन या टीवी पर ही Live Cricket Match देख सकते हैं। लेकिन कई सारे लोगों को टी20 वर्ल्ड कप देखने में परेशानी होती है। कई लोग जानना चाहते हैं कि T20 World Cup Live Dekhne Wala Apps कौन कौन है?
अगर आप भी यहीं जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पर है, क्योंकि हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि बिल्कुल फ्री में T20 World Cup 2022 Live Match Kis App Par Aayega? इसलिए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।
T20 World Cup Live Streaming Kis App Par Aayega | T20 वर्ल्ड कप किस ऐप पर आ रहा है 2022
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है। जाहिर सी बात है कि पूरी दुनिया की निगाहें हर मैच के हर गेंद पर टिकी होगी। इसलिए इसका लाइव स्ट्रीमिंग कई सारे ऐप और चैनलों पर किया जायेगा।
चलिए हम कुछ ऐसे apps और channels के नाम जानते हैं जिसपर T20 वर्ल्ड कप 2022 का Live Streaming होगा। आप उनमें से किसी भी app का इस्तेमाल करके टी20 विश्वकप लाइव देख सकते हैं।
Hotstar
अगर आप क्रिकेट देखते होंगे तो Hotstar के बारे में जरूर जानते होंगे। अगर नहीं जानते हैं तो आपके जानकारी के लिए बताते चलें कि हॉटस्टार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का ही डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म है। जैसा कि आपको पता ही होगा की टी20 वर्ल्ड कप के लाइव प्रसारण का राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास ही है।
इसलिए विश्वकप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के डिजिटल प्लेटफॉर्म Hotstar पर होगा। टी20 वर्ल्ड कप देखने के लिए Hotstar सबसे बेस्ट app है। लेकिन आप सोच रहे होंगे की hotstar पर तो मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।
परंतु आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि Hotstar पर T20 वर्ल्ड फ्री में कैसे देखें इसके बारे में पूरी विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें।
इस पोस्ट में पूरी विस्तार से बताया गया है कि हॉटस्टार पर टी20 वर्ल्ड कप फ्री में कैसे देख सकते हैं?
Also Read: हॉटस्टार पर T20 वर्ल्ड कप फ्री में कैसे देखें?
Jio TV
अगर आपके पास जिओ नंबर है तो टी20 वर्ल्ड कप लाइव टेलीकास्ट ऑनलाइन देखने के लिए किसी दूसरे app की कोई जरूरत नहीं है। अपने Jio यूजर्स के लिए कंपनी बहुत ही बेहतरीन app बनाया हुआ है। जिसके मदद से आप बिलकुल फ्री में टी20 वर्ल्ड कप देख सकते हैं।
इस बेहतरीन ऐप का नाम है Jio TV. जी हां अगर आप जिओ नंबर यूज करते हैं Jio TV App पर बिल्कुल आसानी से T20 world cup live देख सकते हैं। फिर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Jio TV पर तो मैच देखने के लिए तो अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
लेकिन अगर आप बिलकुल फ्री में टी20 वर्ल्ड कप देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें। अगर आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते हैं तो Jio TV पर Live Cricket Match देखने के लिए कभी भी एक रुपए खर्च करने नहीं पड़ेंगे।
इसलिए Jio TV पर फ्री में T20 वर्ल्ड कप देखने के लिए यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
Also Read: जिओ टीवी पर T20 वर्ल्ड कप कैसे देखें?
AirTel XStream
अगर आप एयरटेल यूजर्स है तो इस app के बारे में जरूर जानते होंगे। एयरटेल अपने यूजर्स के लिए Airtel Xstream app लेकर आया है। इस app पर आसानी से फ्री में Hotstar का सभी मैच देख सकते हैं।
इसकी सबसे खास बात है कि इस app पर hotstar का मैच देखने के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन भी नहीं लेना पड़ता है।बस आपको अपने नंबर के रिचार्ज पर ही फ्री में hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
ऐसे में अगर आप एयरटेल यूजर है और किसी T20 वर्ल्ड कप देखने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं तो Airtel Xstream app पर मैच देख सकते हैं।
Yupp TV
लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए एक और बेहतरीन ऐप। अगर आप थोड़ा पैसे खर्च करने में सक्षम है और इसका मंथली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं तो Yupp TV App काफी अच्छा app है। इस app पर न सिर्फ Live T20 Cricket Match Free Me देख सकते हैं बल्कि 200 से भी अधिक टीवी चैनल भी देखने को मिल जायेगा।
Telegram
पिछले कुछ समय में इस app का काफी तेजी से लोकप्रियता बढ़ी है। आज के समय में Telegram मैसेज भेजने से लेकर कई सारे महत्वपूर्ण कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है। अच्छे काम के साथ साथ इसका इस्तेमाल आजकल कई सारे पायरेसी कामों में भी हो रहा है।
कई सारे मूवी तो रिलीज होने के तुरंत बाद टेलीग्राम पर लीक हो जाता है। Free Me Live T20 World Cup Match देखने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कई सारे ऐसे टेलीग्राम ग्रुप मिल जायेंगे जो Live Cricket Match का डायरेक्ट लिंक शेयर करते हैं। आप उन लिंक के माध्यम से फ्री में मैच देख सकते हैं। वहीं कई सारे ग्रुप मिल जायेंगे जिसपर ऐसे ऐसे app download करने को मिल जायेगा जिसपर फ्री में मैच देख सकते हैं।
इसलिए अगर आप फ्री में टी20 वर्ल्ड कप देखने वाला app download करना चाहते हैं तो अभी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें। वहां पर T20 World Cup Match Online Dekhne Wala Apps मिल जायेगा।
Cricbuzz
वहीं अगर आपके नेट स्पीड का समस्या है अथवा आपके पास ज्यादा नेट नहीं है और आप T20 वर्ल्ड कप का पल पल का खबर लेना चाहते हैं तो Cricbuzz आपके लिए सबसे बेस्ट app है।
अगर आप सिर्फ Live Score अथवा टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी हर जानकारी पढ़ना अथवा देखना चाहते हैं तो Cricbuzz काफी अच्छा app है।
T20 World Cup Live Kis Channel Par Aayega
जैसा कि आप पहले ही जान चुके हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का लाइव स्ट्रीमिंग का राइट्स Star Sports के पास है।
इसलिए अगर आप टीवी पर T20 World Cup Live Match देखना चाहते हैं तो star sports 1, star sports 2 इत्यादि चैनलों पर जाकर देख सकते हैं।
ऐसे कई सारे और भी चैनल है जिसपर आपके पसंदीदा एवं स्थानीय भाषा में T20 World Cup का Live Broadcasting किया जायेगा। उन सभी चैनलों के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप किस चैनल पर आएगा?
FAQ : Mobile Par T20 World Kis App Par Aayega और कैसे देखें?
-
टी20 वर्ल्ड कप किस ऐप पर आएगा?
टी20 वर्ल्ड कप लाइव Disney Hotstar, Jio TV इत्यादि App पर आएगा। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
-
T20 वर्ल्ड कप किस चैनल पर आएगा?
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आएगा। अतः आप star sports 1, star sports 2 इत्यादि चैनलों पर जाकर T20 वर्ल्ड कप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।
-
क्या इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गया है?
अगर इंडिया 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के साथ होने वाला मैच जीत लेता है अथवा रद हो जाता है तो इंडिया का सेमीफाइनल खेलना तय हो जायेगा।
-
T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच कब है?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा।
Conclusion
हम पूरी उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको T20 World Cup Kis App Par Aayega, T20 World Cup Mobile Par Kaise Dekhe, टी20 वर्ल्ड कप किस चैनल पर आएगा इत्यादि सारी जानकारी मिल गई होगी।
फिर भी अगर आपको टी20 वर्ल्ड कप फ्री में देखने से संबंधित कोई समस्या हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।
मैं बादल कुमार इस वेबसाइट का Founder हूं। मुझे स्पोर्ट्स के बारे में जानना और लिखना बेहद पसंद है। खेल से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए वेबसाइट को फॉलो जरूर करें।