Kal Kiska Match Hai 2023 | कल किसका मैच है वर्ल्ड कप 2023

Kal kiska kiska match hai

वर्ल्ड कप में कल किसका मैच है 2023 | Kal Kiska Match Hai World Cup 2023

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का जोश लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। होगा भी क्यों नहीं जहां दुनिया की 10 सबसे बेहतरीन टीमें क्रिकेट के सबसे बड़े खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी वहां रोमांच अपने चरम सीमा पर होगा। 5 अक्टूबर से खेले जा रहे इस क्रिकेट विश्व कप में 10 टीमों के बीच 48 मैच खेले जायेंगे। वहीं इसका फाइनल 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।

बात अगर क्रिकेट की हो तो भारत जैसे बड़े देश का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता है। क्रिकेट को लेकर भारत के लोगों में कितना जुनून होता है इसके बारे में हम सब वाकिफ है।

शायद ही ऐसा कोई देश होगा जहां क्रिकेट को इतना प्यार मिलता है। भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है। जाहिर सी बात है जहां क्रिकेट को इतना प्यार मिलता हो वहां हर मैच को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।

लेकिन कई बार हमें मालूम नहीं रहता है कि कल किसका मैच है (Kal Kiska Match Hai 2023 World Cup)? बात जब वर्ल्ड कप ही हो तो लोगों के अंदर और अधिक उत्सुकता बढ़ जाती है। इसलिए हम आपके लिए यहां हर रोज बताते हैं कि कल किसका किसका मैच है (World Cup Me Kal Kiska Kiska Match Hai)?

Table of Contents

कल किसका मैच है 2023 | Kal Kiska Kiska Match Hai 2023

वर्ल्ड कप 2023 के 39वें दिन 12 नवंबर को भारतीय टीम का मैच नीदरलैंड (India vs Netherlands) के बीच खेला जाएगा। इंडिया बनाम नीदरलैंड का यह मैच एम. ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेला जाएगा। इस मैच का डिटेल्स इस प्रकार है:-

कल का मैचइंडिया बनाम नीदरलैंड (India vs Netherlands)
तारीख12 नवंबर 2023
दिनरविवार
समयदोपहर 2 बजे से
मैदानएम. ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
भारतीय कप्तानरोहित शर्मा
नीदरलैंड कप्तानस्कॉट एडवर्ड्स
लाइव स्ट्रीमिंगडिज्नी प्लस हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स चैनल

ये भी पढ़ें: इंडिया का सेमीफाइनल मैच कब और किसके साथ है?

कल कौन कौन सी टीम मैच है | Cal Kiska Match Hai

कल 12 नवंबर 2033 रविवार को इंडिया बनाम नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच खेला जाएगा। यह क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मैच होगा। एक तरफ जहां नीदरलैंड की टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौर से बाहर हो चुकी है।

वहीं भारतीय टीम के लिए यह कैच सिर्फ औपचारिक होगा क्योंकि टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर रहते हुए पहले ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी 8 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं नीदरलैंड 8 मैचों में 2 जीत और 6 हार के साथ सबसे नीचे दसवें स्थान पर है और सेमीफाइनल के दौर से पहले ही बाहर हो चुका है।

हालांकि नीदरलैंड जैसी कमजोर समझे लाने वाली टीम ने भी लीग स्टेज में इंग्लैंड और बांग्लादेश को शिकस्त देकर सबको चौंका दिया था। ऐसे में अपने अंतिम लीग मुकाबले में टीम इंडिया नीदरलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी और अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए शान से सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में भिड़ने उतरेगी।

(IND vs NED) कल के मैच में दोनों टीम का squad

वर्ल्ड कप में कल का इंडिया बनाम नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मैच एम. ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में होगा। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का squad इस प्रकार है:-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, वेस्ले बारेसी, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगलब्रेक्ट, रयान क्लेन, बास डी लीडे, पॉल वान मीकरन, रूलोफ वान डर मेर्वे, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ’डॉड , विक्रमजीत सिंह और साकिब जुल्फिकार।

Kal Ka Match Kis Channel Per Aaega

कल का मैच इंडिया बनाम नीदरलैंड के बीच दोपहर दो बजे से होगा। ऐसे में अगर आप IND vs NED का मैच टीवी में लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर वर्ल्ड कप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण होगा।

वहीं अगर आप मोबाइल अथवा ऑनलाइन कल का मैच देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। हालांकि कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Kal Ka Match Kitne Over Ka Hoga

कल वर्ल्ड कप के 45वें मुकाबले में India vs Netherlands के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मैच 50 ओवरों का होगा। जैसा कि आपको पता होगा कि अभी दोनों ही टीमें 50 ओवर के वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। इसलिए दोनों टीमों के बीच कल का मैच 50 ओवर का ही होगा।

Cal Ka Match Kahan Par Hoga

बहुत सारे क्रिकेट फैंस को पता नहीं है कि कल का मैच कहां पर खेला जाएगा, किस स्टेडियम में होगा? अगर आपको भी नहीं पता है तो बता दें कि कल इंडिया बनाम नीदरलैंड (IND vs NED) का मैच एम. ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेला जाएगा।

पिछले दिनों खेले गए पुराने मैच

वर्ल्ड कप में पिछले दिनों एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिले है। पिछले दिनों कौन सी टीम ने अपना मैच जीते इसका पूरा विवरण इस प्रकार है:-

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) मैच

कल का मैचइंडिया बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA)
तारीख5 नवंबर 2023
दिनरविवार
समयदोपहर 2 बजे से
मैदानईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता
विजेताभारत 243 रनों से जीता
मैन ऑफ द मैचविराट कोहली (121 गेंद में नाबाद 101 रन)

इंडिया बनाम श्रीलंका (IND vs SL Match)

कल का मैचइंडिया बनाम श्रीलंका (IND vs SL)
तारीख2 नवंबर 2023
दिनगुरुवार
समयदोपहर 2 बजे से
मैदानवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
विजेताभारत 302 रन से जीता
मैन ऑफ द मैचमोहम्मद शमी (18 रन देकर 5 विकेट)

इंडिया बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG Match)

कल का मैचइंडिया बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG)
तारीख29 अक्टूबर 2023
दिनरविवार
समयदोपहर 2 बजे से
मैदानइकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ
विजेताभारत 100 रन से जीता
मैन ऑफ द मैचरोहित शर्मा (101 गेंद में 87 रन)

न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान (NZ vs AFG) मैच 2023

मैचन्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान (NZ vs AFG)
तारीख18 अक्टूबर 2023
दिनबुधवार
समयदोपहर 2 बजे से
मैदानएम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
विजेतान्यूजीलैंड (149 रन से)
मैन ऑफ द मैचग्लेन फिलिप्स (80 गेंद में 71 रन)

साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड (SA vs NZ) मैच

मैचसाउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड
तारीख17 अक्टूबर 2023
दिनमंगलवार
समयदोपहर 2 बजे से
मैदानहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
विजेतानीदरलैंड (38 रन से)
मैन ऑफ द मैचस्कॉट एडवर्ड्स (69 गेंद में 78 रन)

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच 2023

मैचऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
तारीख16 अक्टूबर 2023
दिनसोमवार
समयदोपहर 2 बजे से
मैदानएकना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ
विजेताऑस्ट्रेलिया (5 विकेट से)
मैन ऑफ द मैचएडम जंपा (8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट)

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच

मैचइंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
तारीख15 अक्टूबर 2023
दिनरविवार
समयदोपहर 2 बजे से
वेन्यूअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
विजेताअफगानिस्तान (69 रनों से जीता)
मैन ऑफ द मैचमुजीबुर रहमान (10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट और 16 गेंद में 28 रन)

भारत बनाम पाकिस्तान मैच

मैचभारत बनाम पाकिस्तान
तारीख14 अक्टूबर 2023
दिनशनिवार
समयदोपहर 2 बजे से
वेन्यूनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
विजेताभारत (7 विकेट से जीता)
मैन ऑफ द मैचजसप्रीत बुमराह (7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट)

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच

मैचन्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश
तारीख13 अक्टूबर 2023
दिनशुक्रवार
समयदोपहर 2 बजे से
वेन्यूएम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
विजेतान्यूजीलैंड (8 विकेट से जीता)
मैन ऑफ द मैचलकी फर्गुसन (10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट)

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच

मैचऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
तारीख12 अक्टूबर 2023
दिनगुरुवार
समयदोपहर 2 बजे से
वेन्यूएम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
विजेतासाउथ अफ्रीका (134 रन से जीता)
मैन ऑफ द मैचक्विंटन डी कॉक (106 गेंद में 109 रन)

इंडिया बनाम अफगानिस्तान मैच 2023

मैचइंडिया बनाम अफगानिस्तान
तारीख11 अक्टूबर 2023
दिनबुधवार
समयदोपहर 2 बजे से
वेन्यूअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
विजेताइंडिया (8 विकेट से जीता)
मैन ऑफ द मैचरोहित शर्मा (84 गेंद में 131 रन)

इंग्लैंड vs बांग्लादेश मैच 2023

मैचबांग्लादेश बनाम इंग्लैंड
तारीख10 अक्टूबर 2023
दिनमंगलवार
समयसुबह 10 बजकर 30 मिनट से
वेन्यूहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
विजेताइंग्लैंड (137 रन से जीता)
मैन ऑफ द मैचडेविड मलान (107 गेंद में 140 रन)

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच वर्ल्ड कप 2023

मैचपाकिस्तान बनाम श्रीलंका
तारीख10 अक्टूबर 2023
दिनमंगलवार
समयदोपहर 2 बजे से
वेन्यूराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
विजेतापाकिस्तान (6 विकेट से जीता)
मैन ऑफ द मैच मोहम्मद रिजवान (131 रन बनाए 121 गेंद में)

ये भी पढ़ें: आज का मैच फ्री में कैसे देखें?

NZ vs NED मैच 2023

9 अक्टूबर के मैच न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 322 रन बनाए। जवाब में 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रन बनाकर all-out हो गई और न्यूजीलैंड इस मैच को 99 रनों से जीत गया।

मैचन्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड
तारीख9 अक्टूबर 2023
दिनसोमवार
समयदोपहर 2 बजे से
वेन्यूराजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
विजेतान्यूजीलैंड (99 रन से मैच जीता)
मैन ऑफ द मैचमिचेल सेंटनर (59 रन देकर 5 विकेट और 17 गेंद में 36 रन)

ये भी पढ़ें: मोबाइल में वर्ल्ड कप लाइव कैसे देखें फ्री में

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच 2023 वर्ल्ड कप

5 अक्टूबर गुरुवार को न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड का मैच खेला गया। दोनों टीमों का यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में 2 बजे से खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने गत चैंपियन इंग्लैंड के 9 विकेट से करारी शिकस्त di।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 283 रन का टारगेट दिया। जिसे न्यूजीलैंड ने केवल एक विकेट खोकर 36.2 ओवर में 283 रनों का स्कोर चेज कर लिया। कल के इस मैच का डिटेल्स इस प्रकार है:-

मैचइंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
तारीख5 अक्टूबर 2023
दिनगुरुवार
समयदोपहर 2 बजे से
वेन्यूनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
विजेतान्यूजीलैंड (9 विकेट से)
मैन ऑफ द मैचरचिन रविंद्र (96 गेंद में 123 रन और 10 ओवर में 76 रन देकर 1 विकेट)

ये भी पढ़ें: आज का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है?

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बारे में अगर आपको इसके अलावा भी कुछ और जानकारी चाहिए तो वर्ल्ड कप के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट वर्ल्ड कप फ्री में देखने वाला ऐप

FAQ – Kal Kiska Match Hai World Cup 2023 (कल किस टीम का मैच है)

कल किसका मैच है कितने बजे?

Kal Kiska Match Hai: कल वर्ल्ड कप में 12 नवंबर 2023 रविवार को इंडिया बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा।

कल का मैच कौन जीता?

वर्ल्ड कप में कल 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया।

कल किसका मैच है?

कल 12 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप में इंडिया बनाम नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा।

कल का मैच कहां और कैसे देखें?

कल के मैच का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

Summary – Kal Kiska Match Hai 2023

हमने इस पोस्ट में जाना कि वर्ल्ड कप में कल किसका मैच है 2023 (Kal Kiska Kiska Match Hai 2023), किस टीम के साथ कब मैच शुरू होगा इत्यादि। हमें पूरी आशा है कि आपको आज की जानकारी बेहद अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *