Pro Kabaddi 2023 Auction Live Kis Channel Par Aayega | प्रो कबड्डी 2023 ऑक्शन किस चैनल पर आएगा

Pro Kabaddi 2023 auction live kis channel par aayega

प्रो कबड्डी ऑक्शन 2023 किस चैनल पर आएगा, प्रो कबड्डी का ऑक्शन लाइव किस चैनल पर आएगा (Pro Kabaddi 2023 Auction Live Kis Channel Par Aayega)

PKL 2023 Auction Live Kis Channel Par Aaega: भारत में आईपीएल के बाद सबसे मशहूर घरेलू लीग में से एक प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन की नीलामी 9 अक्टूबर और 10 अक्टूबर 2023 को होने जा रही है। एक बार फिर से दर्शकों पूरी दुनिया के सबसे बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ियों को पीकेएल में खेलते हुए देखने का मौका मिलने वाला है।

हम इस पोस्ट में पूरी विस्तार से जानने वाले हैं कि प्रो कबड्डी का ऑक्शन लाइव किस चैनल पर आएगा (Pro Kabaddi 2023 Auction Live Kis Channel Par Aayega), इसे कब, कहां और कैसे देखें? किस टीम के पास खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए कितने पैसे होंगे, किस टीम ने किस किस खिलाड़ी को रिटेन किया है इत्यादि?

इसलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं कि प्रो कबड्डी सीजन 10 का ऑक्शन लाइव कैसे देखें (PKL Auction 2023 Live Kis Channel Par Aayega) तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

प्रो कबड्डी 2023 ऑक्शन किस चैनल पर आएगा | Pro Kabaddi 2023 Auction Live Kis Channel Par Aayega

प्रो कबड्डी के दसवें सीजन की नीलामी 9 अक्टूबर सोमवार और 10 अक्टूबर मंगलवार को मुंबई में होने जा रहा है। इस साल सभी टीमों के पर्स में 5 करोड़ रूपए होंगे नीलामी में खर्च करने के लिए। वहीं इस बार PKL में दुनिया भर के 500 से भी अधिक खिलाड़ी नीलामी में भाग लेने वाले हैं। ऐसे में प्रो कबड्डी 2023 का ऑक्शन लाइव देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

लेकिन कबड्डी फैंस के सामने सबसे बड़ी सवाल है कि प्रो कबड्डी ऑक्शन किस चैनल पर आ रहा है (Pro Kabaddi Auction Kis Channel Par Aa Raha Hai)?

अगर आपको भी नहीं पता है तो बता दें कि प्रो कबड्डी 2023 के ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट का राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में अगर आप Pro Kabaddi 2023 Auction Live Telecast देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एसडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट टीवी चैनल पर इसका लाइव प्रसारण होगा।

पीकेएल (PKL) 2023 ऑक्शन लाइव कौन से चैनल पर आ रहा है list

  • ‌स्टार स्पोर्ट्स 2
  • स्टार स्पोर्ट्स 2 एसडी
  • स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी
  • स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट टीवी

प्रो कबड्डी ऑक्शन (Pro Kabaddi Auction) लाइव कैसे देखें 2023

वहीं अगर आप प्रो कबड्डी का ऑक्शन ऑनलाइन अथवा मोबाइल में देखना चाहते हैं तो इसका लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर होगा। इस बार प्रो कबड्डी के लाइव स्ट्रीमिंग का राइट्स भी हॉटस्टार के पास ही है। इसलिए ऑनलाइन लाइव प्रो कबड्डी ऑक्शन देखने के लिए हॉटस्टार ऐप अथवा वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रो कबड्डी (PKL) सीजन 10 के ऑक्शन का नियम (Rule)

PKL Auction 2023 के लिए सभी प्लेयर को चार कैटेगरी में बांटा गया है। जिसमें से हर कैटेगरी में खिलाड़ियों को ऑलराउंडर, डिफेंडर और रेडर्स में बांटा जाएगा।

वहीं कैटेगरी A के खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख होंगे। जबकि कैटेगरी B के लिए बेस प्राइस 20 लाख, कैटेगरी C के लिए बेस प्राइस 13 लाख और कैटगरी C के लिए 9 लाख बेस प्राइस निर्धारित किए गए हैं।

जबकि सभी 12 टीमें न्यूनतम 18 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है। वहीं अधिकतम 25 खिलाड़ी को टीम में रख सकते हैं। सभी 12 टीमों के पास पर्स में नीलामी के लिए 5 करोड़ रूपये होंगे। जबकि पिछले साल 4.4 करोड़ थे। जो कि इस साल सबसे ज्यादा है।

हालांकि कई सारी टीमें पहले ही अपने रिटेन खिलाड़ियों पर कुछ पैसे खर्च कर चुकी है। आइए जानते हैं कि किस टीम के पास PKL में नीलामी के लिए पर्स में कितना पैसा बचा है?

प्रो कबड्डी (PKL) नीलामी में किस टीम के पास कितना पर्स बचा है

  • पटना पाइरेट्स: ₹30,960,545
  • जयपुर पिंक पैंथर्स: ₹8,795,802
  • हरियाणा स्टीलर्स: ₹31,334,552
  • गुजरात जायंट्स: ₹40,267,075
  • दबंग दिल्ली: ₹31,269,552
  • यूपी योद्धा: ₹20,642,802
  • यू मुंबा: ₹26,998,360
  • तेलुगु टाइटंस: ₹34,462,733
  • तमिल थलाइवाज: ₹24,364,164
  • पुनेरी पलटन: ₹28,071,538
  • बेंगलुरु बुल्स: ₹29,938,470
  • बंगाल वॉरियर्स: ₹42,269,552

प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2023 के लिए रिटेन खिलाड़ी

टीमखिलाड़ी
पटना पाइरेट्ससचिन, नीरज कुमार, मनीष, त्यागराजन युवराज, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, अनुज कुमार
जयपुर पिंक पैंथर्ससुनील कुमार, अजित कुमार, रेजा मीरबाघेरी, भवानी राजपूत, अर्जुन देशवाल, साहुल कुमार, अंकुश, अभिषेक, आशीष, देवांक
हरियाणा स्टीलर्सप्रपंजन, विनय, जयदीप, मोहित, नवीन, मोनू, हर्ष, सनी
गुजरात जायंट्समनुज, सोनू, राकेश, रोहन सिंह, परतीक दहिया
दबंग दिल्लीनवीन कुमार, विजय, मंजीत, आशीष नरवाल, सूरज पवार
यूपी योद्धाप्रदीप नरवाल, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, सुरेंदर गिल, अनिल कुमार, महिपाल
यू मुंबासुरिंदर सिंह, जय भगवान, रिंकू, हेदरअली एकरामी, शिवम, शिवांश ठाकुर, प्रणय राणे, रूपेश, सचिन
तेलुगु टाइटंसप्रवेश भैंसवाल, रजनीश, मोहित, नितिन, विनय
बेंगलुरु बुल्सनीरज नरवाल, भरत, सौरभ नांदल, यश हुड्डा, अमन
बंगाल वॉरियर्सवैभव गर्जे, आर गुहान, सुयोग गायकर, प्रशांत कुमार
पुनेरी पलटनअबिनेश नादराजन, आकाश शिंदे, बादल सिंह, आदित्य शिंदे, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, असलम इनामदार, मोहित गोयत
तमिल थलाइवाजअजिंक्य पवार, सागर, हिमांशु, अभिषेक, साहिल, मोहित, आशीष, नरेंद्र, जतिन

FAQ – Pro Kabaddi Auction Live Kis Channel Par Aaega 2023

प्रो कबड्डी 2023 का ऑक्शन कब है?

प्रो कबड्डी 2023 सीजन 10 का ऑक्शन 9 और 10 अक्टूबर 2023 को होगा।

PKL 2023 ऑक्शन किस चैनल पर आएगा?

प्रो कबड्डी लीग 2023 (PKL) का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स2, स्टार स्पोर्ट्स 2 hd, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट इत्यादि चैनल कर लाइव आएगा।

प्रो कबड्डी ऑक्शन (PKL) लाइव कैसे देखें?

PKL 2023 Live Kaise Dekhe: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। ऐसे में अगर आप मोबाइल अथवा ऑनलाइन लाइव प्रो कबड्डी का नीलामी देखना चाहते हैं तो hotstar के ऑफिशियल ऐप अथवा वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

प्रो कबड्डी 2023 का ऑक्शन कितने बजे से होगा?

प्रो कबड्डी 2023 का ऑक्शन 9 अक्टूबर को शाम 8 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक चलेगा। वहीं दूसरे दिन यानी मंगलवार को सुबह 10 बजे से नीलामी शुरू होगी।

प्रो कबड्डी 2023 की नीलामी कहां होगा?

प्रो कबड्डी 2023 की नीलामी 9 और 10 अक्टूबर को मुंबई में होगा।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *