एशियन गेम्स में भारत का क्रिकेट मैच कब और कितने बजे है – Asian Games Me India Ka Match Kab Hai

एशियन गेम्स में भारत का मैच कब और कितने बजे से है 2023 (Asian Games Me India Ka Match Kab Aur Kitne Baje Hai 2023)

Asian Games 2023 Me India Cricket Team Ka Match: एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत 23 सितंबर से चीन के हांगझोऊ शहर में हो चुकी है। एशिया के इस सबसे बड़े खेल आयोजन में 45 देश के कई खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतते हुए नजर आने वाले है।

जाहिर सी बात है एशिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले भारत के तरफ से भी एथलीट अपने जी जान लगाकर देश को पदक दिलाते हुए नजर आएंगे। देश के लिए पदक दिलाने की शुरुआत कई सारे एथलीट कर भी चुके हैं। महिला क्रिकेट टीम पहले ही देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर गौरवान्वित कर चुकी है। अब बारी है भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की।

पुरुष क्रिकेट टीम से स्वर्ण पदक से कम उम्मीद किसी देशवासी को नहीं होगा क्योंकि टीम को देखते हुए भारत जितनी मजबूत टीम किसी और एशियाई देश की नहीं लग रही है। बस जरूरत है भारतीय खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन कर देश के लिए एक और गोल्ड मेडल जीतने की।

एशियाई खेल चीन के हांगझोऊ में हो रहा है इसलिए कई सारे क्रिकेट फैंस और देशवासियों को ये पता नहीं है कि एशियन गेम्स में भारत का क्रिकेट मैच कब है और कितने बजे से चालू होगा (Asian Games 2023 India Ka Match Kab Hai)? चलिए हम इस पोस्ट में पूरी विस्तृत तरीके जानते हैं कि एशियन गेम्स में इंडिया का मैच कब और कितने बजे से खेला जाएगा?

ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स फ्री में लाइव कैसे देखें?

एशियन गेम्स 2023 में भारत का मैच कब है – Asian Games Me India Ka Match Kab Hai 2023

एशियन गेम्स 2023 में पुरुषों में एशिया की कुल 15 टीमें पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करती हुई नजर आने वाली है। एशियन गेम्स में पुरुषों के क्रिकेट मैच की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। वहीं इसका फाइनल और स्वर्ण पदक के लिए मैच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।

इस बार एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया है। भारत एशियाई खेलों के लिए अपने बी टीम को भेजा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलने में व्यस्त है और उसके बाद टीम को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी तैयारी करनी है।

इसलिए भारत ने ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह जैसे युवा स्टार प्लेयर्स को एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए भेजा है।

लेकिन बी टीम होते हुए भी भारतीय टीम अन्य टीमों की तुलना में काफी संतुलित लग रही है। इसलिए ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम हर हाल में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहेगी।

वहीं अगर भारतीय क्रिकेट टीम के मैच के बारे में बात किया जाए तो रैंकिंग के आधार पर भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को पहले ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश दे दी गई है। शेष 11 टीमें 27 सितंबर से ग्रुप स्टेज में क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पाने के लिए एक दूसरे से मैच खेलेगी।

एशियन गेम्स 2023 में भारत अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को क्वार्टरफाइनल में खेलेगा। हालांकि भारत के साथ क्वार्टरफाइनल में किस टीम के साथ मैच होगा इसका तय होना अभी बाकी है। शेष 11 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच खत्म हो जाने के बाद तय होगा कि भारत का मैच क्वार्टरफाइनल में किस देश के साथ होगा।

ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स लाइव किस चैनल पर आ रहा है?

एशियन गेम्स में भारत का मैच कितने बजे से है

Asian Games 2023 Me India Ka Match Kitne Baje Se Hai: एशियाई खेलों के इस 19वें संस्करण का आयोजन चीन के हांगझोऊ में होने के कारण बहुत सारे लोगों को इंडिया का मैच कितने बजे चालू होगा एशियन गेम्स में इसके बारे में पता नहीं है। आपके जानकारी के लिए बता दें कि एशियाई खेल में भारत क्रिकेट टीम का मैच 3 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

वहीं सेमीफाइनल मैच 6 अक्टूबर 2023 को सुबह 6:30 में और 11:30 बजे समय निर्धारित किया गया है। पहला सेमीफाइनल मैच सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। वहीं। दूसरा सेमीफाइनल मैच सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा।

इसके बाद 7 अक्टूबर के कांस्य पदक के लिए सुबह 6 बजकर 30 मिनट से मैच शुरू होंगे। फिर 11 बजकर 30 मिनट से स्वर्ण पदक के लिए फाइनल मैच खेला जाएगा। एशियन गेम्स में सभी क्रिकेट मैच का शेड्यूल इस प्रकार है:-

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप का वॉर्म-अप मैच कौन से चैनल पर आ रहा है?

एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट टीम शेड्यूल

तारीखदिनमैचसमय
27 सितंबरबुधवारनेपाल बनाम vs6:30 AM
27 सितंबरबुधवारहांगकांग vs सिंगापुर11:30 AM
28 सितंबरगुरुवारमलेशिया vs बहरीन6:30 AM
28 सितंबरगुरुवारजापान vs कंबोडिया11:30 AM
29 सितंबरशुक्रवारमालदीव vs मलेशिया6:30 AM
29 सितंबरशुक्रवारसिंगापुर vs थाईलैंड11:30 AM
1 अक्टूबररविवारअफगानिस्तान vs मंगोलिया6:30 AM
1 अक्टूबररविवारकंबोडिया vs नेपाल11:30 AM
2 अक्टूबरसोमवारथाईलैंड vs हांगकांग6:30 AM
2 अक्टूबरसोमवारबहरीन vs मालदीव11:30 AM
3 अक्टूबरमंगलवारQ1- भारत vs तय नहीं6:30 AM
3 अक्टूबरमंगलवारQ2- पाकिस्तान vs तय नहीं11:30 AM
4 अक्टूबरबुधवारQ3- श्रीलंका vs तय नहीं6:30 AM
4 अक्टूबरबुधवारQ4- बांग्लादेश vs तय नहीं11:30 AM
6 अक्टूबरशुक्रवार1st सेमीफाइनल6:30 AM
6 अक्टूबरशुक्रवार2nd सेमीफाइनल11:30 AM
7 अक्टूबरशनिवारकांस्य पदक के लिए मैच (1st सेमीफाइनल विजेता vs 2nd सेमीफाइनल विजेता)6:30 AM
7 अक्टूबरशनिवारस्वर्ण पदक के लिए फाइनल मैच11:30 AM

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

एशियन गेम्स के लिए टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को नियुक्त किया गया है। एशियन गेम्स के लिए 15 सदस्यीय टीम के साथ 5 अतिरिक्त खिलाड़ी में साथ में भेजे गए हैं। भारतीय टीम इस प्रकार है:-

भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) और आकाश दीप।

अतिरिक्त खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

ये भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप लाइव कैसे देखें फ्री में

एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट टीमों का लिस्ट

ग्रुप Aअफगानिस्तान और मंगोलिया
ग्रुप Bकंबोडिया, जापान और नेपाल
ग्रुप Cहांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड
ग्रुप Dमलेशिया, बहरीन और मालदीव
क्वार्टरफाइनलभारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश

FAQ: Asian Games 2023 India Ka Match Kab Aur Kitne Baje Hai

एशियन गेम्स क्रिकेट 2023 में कितनी टीमें हैं?

एशियन गेम्स 2023 में एशिया की कुल 15 टीमें भाग ले रही है। जिसमें 4 टीम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश दे दिया गया है। शेष 11 टीमें क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए ग्रुप स्टेज में एक दूसरे से मैच खेलेगी।

एशियन गेम्स में इंडिया का मैच कब है लाइव

एशियन गेम्स 2023 में इंडियन क्रिकेट टीम का मैच 3 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।

2023 में एशियाई खेल कहां हो रहा है?

एशियाई खेल 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है। जिसका उद्घाटन 23 सितंबर को और समापन 7 अक्टूबर को होगा। साथ ही पल पल का अपडेट जानने के लिए इसके एशियन गेम्स के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

एशियन गेम्स में भारत का कप्तान कौन है?

एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ होंगे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *