वर्ल्ड कप 2023 वॉर्म-अप मैच किस चैनल पर आ रहा है | Warm-Up Match Kis Channel Par Aayega 2023

World Cup Warm Up match kis channel par aa raha hai

वर्ल्ड कप 2023 वॉर्म-अप मैच किस चैनल पर आ रहा है, वॉर्म अप मैच किस चैनल पर दे रहा है (Warm-Up Match Kis Channel Par Aayega 2023)

ICC World Cup 2023 Warm-Up Match Kis Channel Par Aa Raha Hai: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन बीटी अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत में हो रहा है। करीब 12 साल बाद भारत की धरती एक बार फिर से क्रिकेट के सबसे बड़े मेगा इवेंट विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। लेकिन हर क्रिकेट फैंस के मन में बस एक ही सवाल है कि क्या एक बार फिर से 12 साल बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचेगी?

इस बार भारतीय क्रिकेट फैंस के अंदर कई सारे सवाल है लेकिन उससे पहले बता दें कि World Cup 2023 के इस मेगा इवेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। इन 10 टीमों के बीच लगभग 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में फाइनल मैच सहित का कुल 48 मैच खेले जायेंगे।

वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर 2023 को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। लेकिन विश्व कप के मुख्य मुकाबले से पहले सभी 10 टीमों के बीच वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं। सभी वॉर्म-अप मैच गुवाहाटी, तिरुवंतपुरम और हैदराबाद में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच में आज 2 अक्टूबर को दो अभ्यास मैच खेले जायेंगे। पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश के बीच होगा। वहीं दूसरा वॉर्म-अप मैच न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला जाएगा। सभी दोनो मैच 2 बजे से शुरू होंगे।

वर्ल्ड कप के लिए उत्साह से भरे क्रिकेट फैंस वॉर्म-अप मैच को भी देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। तो चलिए बिना देरी किए जान लेते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 का वॉर्म-अप मैच किस चैनल पर आ रहा है (World Cup Warm up Match Kis Channel Par Aa Raha Hai 2023)?

वॉर्म-अप मैच लाइव किस चैनल पर आ रहा है 2023 – World Cup 2023 Ka Warm up Match Kis Channel Par Aa Raha Hai

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लाइव टेलीकास्ट का राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। भारत सहित सभी कॉन्टिनेंट देशों में भी वर्ल्ड कप के सभी मैच के लाइव प्रसारण का राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इसलिए अगर आप टीवी पर वर्ल्ड कप का अभ्यास मैच लाइव देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर जाकर देख पाएंगे।

विश्व कप के सभी अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आएगा। वहीं मोबाइल अथवा ओटीटी यूजर्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वर्ल्ड कप के सभी वॉर्म-अप मैच बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। लेकिन स्टार स्पोर्ट्स के कौन से चैनल पर वॉर्म-अप मैच आएगा उन सभी चैनलों के नाम नीचे दिए गए हैं। जिन पर आप आसानी से वर्ल्ड कप का अभ्यास मैच देख सकते हैं।

World Cup Warm-up Match Kis Channel Par Aayega 2023

अभ्यास मैच किस चैनल पर दे रहा है:-

स्टार स्पोर्ट्स 1स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदीस्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी
स्टार स्पोर्ट्स 2स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी
स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिलस्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला

हालांकि इन चैनलों पर सिर्फ वहीं लोग अभ्यास मैच लाइव देख पाएंगे जिनके पास रिचार्ज वाला डिश टीवी होगा। बिना रिचार्ज वाला डिश टीवी पर फ्री में सिर्फ भारत के ही अंतराष्ट्रीय मैच देख सकते हैं। इसलिए अगर आप वर्ल्ड कप का वॉर्म-अप मैच लाइव देखना चाहते हैं तो रिचार्ज वाला डिश टीवी की जरूरत होगी। लेकिन आप कैसे बिल्कुल फ्री में वॉर्म-अप मैच लाइव देख सकते हैं? ये जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

ये भी पढ़ें: मोबाइल में वॉर्म-अप मैच कैसे देखें?

विश्व कप का वॉर्म-अप मैच कौन से चैनल पर आएगा

Warm up Match Kaun Se Channel Par Aa Raha Hai: जैसा कि आपको पता चल चुका है कि भारत में विश्व कप 2023 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण का राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास है। इसलिए अगर आप मोबाइल पर वर्ल्ड कप का वॉर्म-अप मैच लाइव देखना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। डिज्नी हॉटस्टार ने अभी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए फ्री में वर्ल्ड कप मैच दिखायेगा।

मतलब अब आपको वर्ल्ड कप का कोई भी मोबाइल पर देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है और न ही किसी दूसरे ऐप को डाउनलोड करने की। बस प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कीजिए और फ्री में वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों का लाइव मजा लीजिए।

वहीं अगर आप पीसी अथवा लैपटॉप में वर्ल्ड कप का अभ्यास मैच देखना चाहते हैं तो Disney+Hotstar के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मैच का मजा ले सकते हैं। हालांकि बिना subscription के हॉटस्टार पर सिर्फ 720p क्वालिटी के मैच देख सकते हैं। इससे ऊपर 1080p अथवा 4k क्वालिटी में मैच लुत्फ उठाने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

वर्ल्ड कप के लिए हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान

वर्ल्ड कप 2023 के लिए सबसे बेस्ट Hotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान 299 का है। इसमें 3 महीने के लिए फुल एचडी क्वालिटी में वर्ल्ड कप के मैच का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में फुल एचडी क्वालिटी में लाइव मैच के अलावा फिल्में और लाइव शो का भी मजा ले सकते हैं। 299 के रिचार्ज प्लान में आप दो डिवाइस में कनेक्ट करके मैच देख सकते हैं।

वहीं 4k क्वालिटी में वर्ल्ड कप मैच का लाइव आनंद लेने के लिए 499 रुपए का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 3 महीने के लिए होगी। इस प्लान के अंदर आप 4 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप मैच कितने बजे चालू होगा?

वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच का शेड्यूल, टाइम टेबल

तारीखमैचवेन्यूसमय
29 सितंबर 2023बांग्लादेश vs श्रीलंकाबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी2:00 PM
29 सितंबर 2023दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तानग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम2:00 PM
29 सितंबर 2023न्यूजीलैंड vs पाकिस्तानराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद2:00 PM
30 सितंबर 2023भारत vs इंग्लैंडबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी2:00 PM
30 सितंबर 2023ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम2:00 PM
2 अक्टूबर 2023इंग्लैंड vs बांग्लादेशबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी2:00 PM
2 अक्टूबर 2023न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीकाग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम2:00 PM
3 अक्टूबर 2023भारत vs नीदरलैंडग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम2:00 PM
3 अक्टूबर 2023अफगानिस्तान vs श्रीलंकाबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी2:00 PM
3 अक्टूबर 2023पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलियाराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद2:00 PM

ये भी पढ़ें: फ्री में वर्ल्ड कप लाइव देखने वाला ऐप

FAQ : Warm up Match Kis Channel Par Aa Raha Hai

वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच किस चैनल पर आ रहा है?

वर्ल्ड कप 2023 का वॉर्म मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर आएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास न सिर्फ वॉर्म-अप मैचों का लाइव प्रसारण का राइट्स है बल्कि वर्ल्ड कप के सभी मैच भी इसी चैनल पर आएंगे।

वॉर्म-अप मैच किस चैनल पर आएगा 2023

Warm up Match Kis Channel Par Aayega: विश्व कप का अभ्यास मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला इत्यादि इन सभी चैनलों पर आएगा।

भारत का वॉर्म-अप मैच कब है?

वर्ल्ड कप में भारत का वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड के साथ बारिश के चलते रद्द होने के बाद दूसरा वॉर्म-अप मैच 3 अक्टूबर 2023 को नीदरलैंड के साथ है।

वॉर्म-अप मैच कितने बजे चालू होगा?

भारत का वॉर्म-अप मैच दोपहर 2 बजे से चालू होगा। इसके अलावा न सिर्फ भारत का बल्कि वर्ल्ड कप के सभी वॉर्म-अप मैच भी 2 बजे से ही खेले जायेंगे।

वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच का टिकट कैसे खरीदें?

विश्व कप वॉर्म-अप मैच का टिकट खरीदने के लिए आप वर्ल्ड कप के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

इंडिया इंग्लैंड का वॉर्म-अप मैच किस चैनल पर आएगा?

इंडिया इंग्लैंड का वॉर्म-अप मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल पर आएगा। जिस चैनल पर वर्ल्ड कप का मैच आएगा उसी चैनल पर इंडिया इंग्लैंड का वॉर्म-अप मैच भी दिखाया जायेगा।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *