World Cup 2023 Warm-Up Match Live Kaise Dekhe | वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच कैसे देखें फ्री में

World Cup 2023 warm up match live kaise dekhe

वर्ल्ड कप का वॉर्म अप मैच देखें फ्री में, विश्व कप अभ्यास मैच कैसे और कहां देखें (World Cup 2023 Warm-up Match Live Kaise Dekhe)

Warm up Match Live Kaise Dekhe: क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पूरे 12 साल बाद भारत में हो रहा है। पिछली बार 2011 में भारत में विश्व कप का आयोजन हुआ था। जिसमें भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 28 साल बाद वर्ल्ड कप खिताब जीता था।

एक बार फिर से टीम इंडिया के पास अपनी धरती पर 12 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है। 5 अक्टूबर 2023 गुरुवार से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप का आगाज इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ होगा। वहीं इस मेगा इवेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।

5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक कुल 10 टीमों के बीच 10 अलग अलग स्टेडियम में फाइनल सहित 48 मैच खेले जायेंगे। लेकिन वर्ल्ड कप का अभियान शुरू होने से पहले सभी 10 टीमें दो-दो वॉर्म अप मैच खेलेगी।

आज 2 अक्टूबर को दो वॉर्म-अप मैच खेले जायेंगे। पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा वॉर्म-अप मैच दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

लेकिन सबसे बड़ी बात है कि आखिर वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैच लाइव कैसे देखें (World Cup 2023 Warm up Match Kaise Dekhe Live)? तो आइए पूरी विस्तार से जान लेते हैं कि वॉर्म अप मैच हम कैसे देख सकते हैं?

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप कौन से चैनल पर आ रहा है?

World Cup Warm-up Match Kaise Dekhen 2023 – वॉर्म अप मैच लाइव कैसे देखें 2023

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच के शुरुआत होने से पहले सभी 10 टीमें आपस में वार्म-अप मैच खेलेगी। इन अभ्यास मैचों की शुरुआत 29 सितंबर से होगी। वहीं अंतिम वार्म अप मैच 3 अक्टूबर 2023 तक खेला जाएगा।

जबकि भारत का अगला वॉर्म-अप मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ खेलना है। सभी अभ्यास मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे।

सभी 10 टीमें दो-दो मैच वॉर्म-अप मैच खेलेगी। इन वॉर्म-अप मैच की सबसे खास बात यह होती है कि मैच में 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं। इन सभी वॉर्म-अप मैचों का आयोजन तीन स्टेडियम में होगा। इन स्टेडियम का नाम इस प्रकार है:-

• बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
• ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
• राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

वर्ल्ड कप अभ्यास मैच लाइव कैसे देखें

Warm-Up Match Live Streaming Kaise Dekhe: वहीं अगर वार्म अप मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग की बात किया जाए तो डिज्नी + हॉटस्टार पर सभी वॉर्म-अप मैच बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। दरअसल में हॉटस्टार ने वर्ल्ड कप के सभी मैचों को फ्री में दिखाने की घोषणा की है। इससे पहले हॉटस्टार ने एशिया कप भी फ्री में दिखा चुका है।

मतलब कि अब आपको वर्ल्ड कप का वॉर्म-अप मैच लाइव देखने के लिए न तो कोई सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत है और न ही किसी दूसरे ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत है। वहीं अगर आप लैपटॉप अथवा कंप्यूटर पर वॉर्म-अप मैच का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो डिज्नी हॉटस्टार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मैच का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप मैच फ्री में कैसे देखें?

ऑनलाइन वॉर्म-अप मैच कैसे देखें

मोबाइल अथवा पीसी या कंप्यूटर में ऑनलाइन वॉर्म-अप मैच का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। हालांकि फ्री में आप सिर्फ 720p क्वालिटी में ही विश्व कप के मैच देख पाएंगे। इससे ऊपर क्वालिटी 1080p अथवा 4k क्वालिटी में वर्ल्ड कप मैच ka लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको Hotstar का subscription लेना होगा।

विश्व कप का मैच देखने के लिए सबसे सस्ता हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान 299 का है। इस प्लान में 3 महीने के लिए मुफ्त में वर्ल्ड कप मैच 1080p और 4k क्वालिटी में देख सकते हैं। इसके अलावा कोई भी Hotstar पर आने वाली नई मूवी अथवा लाइव शो भी देख सकते हैं। इस प्लान में आप 2 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: वार्म मैच किस चैनल पर आ रहा है?

ICC World Cup Warm up Match Kaise Dekhe – वॉर्म-अप मैच लाइव कैसे देखें

Warm up Match Live Telecast Channel: वहीं अगर आप मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर मैच देखने के बजाय टीवी पर Live Warm-up Match देखना चाहते हैं तो इसका राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इसलिए वर्ल्ड कप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

वॉर्म-अप मैच देखने वाला चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी एशियानेट प्लस एसडी पर इत्यादि है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 वॉर्म-अप मैच का शेड्यूल (World Cup 2023 Warm-Up Matches Schedule)

तारीखदिनमैचसमयवेन्यू
29 सितंबर 2023शुक्रवारबांग्लादेश बनाम श्रीलंका2:00 PMगुवाहाटी
29 सितंबर 2023शुक्रवारदक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान2:00 PMतिरुवंतपुरम
29 सितंबर 2023शुक्रवारन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान2:00 PMहैदराबाद
30 सितंबर 2023शनिवारभारत बनाम इंग्लैंड2:00 PMगुवाहाटी
30 सितंबर 2023शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड2:00 PMतिरुवंतपुरम
2 अक्टूबर 2023सोमवारइंग्लैंड बनाम बांग्लादेश2:00 PMगुवाहाटी
2 अक्टूबर 2023सोमवारन्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका2:00 PMतिरुवंतपुरम
3 अक्टूबर 2023मंगलवारभारत बनाम नीदरलैंड2:00 PMतिरुवंतपुरम
3 अक्टूबर 2023मंगलवारअफगानिस्तान बनाम श्रीलंका2:00 PMगुवाहाटी
3 अक्टूबर 2023मंगलवारपाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया2:00 PMहैदराबाद

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय प्लेयर लिस्ट

FAQ: Warm Up Match Live Kaise Dekhe Today 2023

मैं वॉर्म अप मैच लाइव कहां देख सकता हूं?

वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म अप मैच का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर बिल्कुल मुफ्त में होगा। हॉटस्टार पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के वर्ल्ड कप के सभी वॉर्म अप मैच लाइव देख सकते हैं।

वॉर्म अप मैच किस चैनल पर आ रहा है?

वर्ल्ड कप का वॉर्म अप मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी इत्यादि चैनलों का लाइव प्रसारण होगा।

वर्ल्ड कप में वार्म अप मैच कब और कहां होगा?

वर्ल्ड कप 2023 में वॉर्म अप मैचों की शुरुआत 29 सितंबर से होगा। इसका पहला मैच 29 सितंबर को बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच होगा। वहीं सभी वार्म मैच भारत के 3 अलग अलग स्थानों पर होगा। वॉर्म अप मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।

भारत का वॉर्म अप मैच कब और कितने बजे से है?

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का वॉर्म अप मैच 30 सितंबर और 3 अक्टूबर को होगा। सभी वार्म मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेले जायेंगे।

वर्ल्ड कप 2023 किस ऐप पर आएगा?

वर्ल्ड कप 2023 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव मैच आएगा।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *