AUS vs SA Ka Match Kitne Baje Se Hai 2023 | ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका का मैच कितने बजे शुरू होगा

AUS vs SA Match Kitne Baje Se hai

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का मैच कितने बजे शुरू होगा 2023 (Australia vs South Africa Match Kitne Baje Se Shuru Hoga)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का रोमांचक सफर अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। पिछले 40 दिन से दुनिया की दस सबसे बेहतरीन टीमें वर्ल्ड कप खिताब के लिए जी जान से लड़ रही थी। लेकिन सबको पछाड़ते हुए भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें शानदार प्रदर्शन का नमूना पेश करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही।

पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आज 16 नवंबर को ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में खेला जाएगा।

दोनों ही टीमें इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका लीग स्टेज में अपने 9 मुकाबलों में 7 जीत और 2 हार के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी 9 मैचों में 7 जीत और 2 हार के साथ प्वाइंट टेबल में नेट रन नेट के आधार पर साउथ अफ्रीका से नीचे तीसरे स्थान हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

आईसीसी विश्व कप के नियमानुसार प्वाइंट टेबल में पहले स्थान वाली टीम चौथे नंबर वाली टीम के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। जबकि दूसरी और तीसरी नंबर वाली टीम एक साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। इस तरह वर्ल्ड कप 2023 के एक और बड़े सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में भिड़ेगी।

लेकिन उससे पहले आइए जान लेते हैं कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का मैच कितने बजे से है (AUS vs SA Ka Match Kitne Baje Chalu Hoga)?

ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका का मैच कितने बजे से है 2023 | Australia vs South Africa Ka Match Kitne Baje Se Hoga 2023

वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा। वहीं टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 1 बजकर 30 मिनट पर होगा।

एक तरफ जहां 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए सेमीफाइनल मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं साउथ अफ्रीका अपने नाम से चोकर्स का ठप्पा हटाने के लिए हरहाल में मैच जीतना चाहेगी।

द्विपक्षीय सीरीज में दुनिया के सभी टीमों को धूल चटाने वाली साउथ अफ्रीका की टीम आज तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पास अपने नाम से चोकर्स का ठप्पा हटाने का बेहद ही सुनहरा अवसर है।

ऐसे में दर्शकों को एक बार फिर से इंडिया और न्यूजीलैंड मैच के तरह ही काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए 16 नवंबर को होने वाले साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का पूरा डिटेल्स जान लेते हैं।

साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) मैच कितने बजे चालू होगा पूरा डिटेल्स (Details)

इवेंटआईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल
मैचऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
तारीख16 नवंबर 2023
दिनगुरुवार
समयभारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से
मैदानईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता
लाइव स्ट्रीमिंगडिज्नी प्लस हॉटस्टार
चैनलस्टार स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच का प्लेइंग इलेवन (AUS vs SA Playing11 Prediction)

ऑस्ट्रेलियाई टीम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो सकते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर अकेले दम मैच जिताने वाले ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए थे।

जिसके कारण उनको बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में बाहर बैठना पड़ा था। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ है और सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में वापसी हो सकती है। वहीं साउथ अफ्रीका टीम बिना किसी बदलाव के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उतर सकती है। दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकता है:-

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन:- डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जांपा।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन:- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।

Australia vs South Africa Head to Head in ODI

दोनों ही टीमों के बीच अब तक 109 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमना सामना हुआ है। जिसमें साउथ अफ्रीका ने बाजी मारते हुए 55 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 50 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहा है। वहीं 3 मैच टाई पर खत्म हुआ है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

ऐसे में देखा जाए तो वनडे मैचों में आंकड़ों के अनुसार साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलड़ा भारी दिख रहा है। लेकिन अगर बात आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के Head to Head मुकाबलों के बारे में बात बात किया जाए तो दोनों टीमों का मुकाबला बराबरी का रहा है।

वनडे वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका की टीमें 7 बार एक दूसरे से भिड़ी है। जिसमें दोनों ही टीमें 3-3 बार जीत हासिल करने में सफल रही है। जबकि एक मैच टाई रहा है।

कुल मैच109
साउथ अफ्रीका55
ऑस्ट्रेलिया50
टाई3
नो रिजल्ट1

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) मैच पिच रिपोर्ट

16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में जब ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का मैच दो बजे से शुरू होगा तो सबके मन में के ही सवाल होगा कि क्या वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई के तरह ही पिच पर बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा। अथवा ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता गेंदबाजी वाली पिच साबित होगी।

ईडन गार्डन का मैदान हमेशा से बल्लेबाजों का मदद करता रहा है। पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना काफी सही रहेगा। जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगी क्योंकि मैच के शुरू में पिच से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है।

लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार हो जाती है। जिससे बाद के ओवरों में स्पिनर्स के आगे बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी संभल कर खेलना होगा। अगर स्पिनर्स के ओवर को संभल कर निकाल लेंगे तो पहली पारी में बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं।

FAQ: ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका का मैच कितने बजे से शुरू होगा (AUS vs SA Match Kitne Baje Se Hai 2023)

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का मैच कितने बजे चालू होगा?

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से चालू होगा।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच कब है?

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर 2023 को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का मैच कहां होगा?

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका का मैच 16 नवंबर को ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में खेला जाएगा।

AUS vs SA मैच कितने बजे से है?

AUS vs SA का सेमीफाइनल मैच दोपहर दो बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शुरू होगा।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *