इंडिया वर्सेस आयरलैंड का T20 मैच किस चैनल पर आ रहा है | India Aur Ireland T20 Live Kis Channel Par Aayega
पहले टी20 मैच में कप्तान जसप्रीत बमराह के अगुवाई में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से जितने वाली भारतीय टीम अपने अगले दोनों मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। जैसा कि आपको पहले से ही पता होगा कि भारतीय टीम पहली बार जसप्रीत बमराह की अगुवाई में खेल रही है।
ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-2 से मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या के कप्तानी को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसलिए जसप्रीत बुमराह के पास न सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने का दबाव होगा बल्कि खुद को आगामी टी20 सीरीज के कप्तान के रूप में साबित करने का भी बेहतरीन मौका है। ऐसे में इंडिया वर्सेस आयरलैंड का T20 सीरीज काफी दिलचस्प होने वाला है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में लचर प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी और टीम मैनेजमेंट पर कई तरह के सवाल उठे थे। ऐसे में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह इस मौके को हाथ से गंवाना नहीं चाहेंगे। इसकी शुरुआत इन्होंने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच जीतकर कर चुके हैं। लेकिन कई सारे क्रिकेट प्रेमी ये जानने के लिए इच्छुक हैं कि इंडिया वर्सेस आयरलैंड का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है?
आइए हम पूरी विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप रिचार्ज और बिना रिचार्ज वाले डिश टीवी पर बिलकुल फ्री में india vs irelnad का टी20 सीरीज 2023 देख सकते हैं?
ये भी पढ़ें: भारत आयरलैंड मैच के आज का प्लेइंग इलेवन
इंडिया वर्सेस आयरलैंड मैच कौन से चैनल पर आ रहा है – Ind vs Irelnad T20 Series 2023 Kis Channel Par Aa Raha Hai
लगभग एक साल बाद चोट से वापसी करने वाली जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम को 3 टी20 मैचों की सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। जिसका पहला मैच 18 अगस्त और दूसरा एवं तीसरा मैच क्रमशः 20 अगस्त और 23 अगस्त को खेला जाएगा। तीनों मैच आयरलैंड के डबलिन के द विलेज, मैदान पर खेला जाएगा। तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।
ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में india vs irelnad का मैच कौन कौन से चैनल पर आ रहा है?
India vs Irelnad Match Kon Se Channel Par Aa Raha Hai
भारत में India Vs Irelnad T20 Series 2023 के लाइव स्ट्रीमिंग का राइट्स टीवी और डिजिटल अधिकार भारत में वायकॉम 18 नेटवर्क के पास हैं। इसलिए आयरलैंड और इंडिया का मैच वायकॉम 18 के ऑफिशियल चैनल स्पोर्ट्स18 पर किया जाएगा।
वहीं अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो इंडिया और आयरलैंड का मैच जियो टीवी पर आ रहा है। ऐसे में अगर आप जियो यूजर है तो आप बिलकुल फ्री में ind vs ire का मैच देख सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की कोई जरूरत नहीं है।
वहीं अगर आपके घर पर फ्री डिश टीवी है तो आपको निराश होने की बिलकुल जरुरत नहीं है। स्पोर्ट्स18 चैनल के साथ-साथ आप फ्री डिश टीवी के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर बिलकुल फ्री में इंडिया का सभी मैच देख सकते हैं।
India Vs Irelnad T20 Series 2023 Summary
सीरीज | इंडिया वर्सेस आयरलैंड टी20 2023 |
स्थल | आयरलैंड |
भारतीय कप्तान | जसप्रीत बुमराह |
आयरिश कप्तान | पॉल स्टर्लिंग |
स्टेडियम | द विलेज, डबलिन |
मैच | 1st टी20 – 18 अगस्त 2nd टी20 – 20 अगस्त 3rd टी20 – 23 अगस्त |
समय | शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) |
चैनल | स्पोर्ट्स 18 और डीडी स्पोर्ट्स |
सवाल जवाब – इंडिया वर्सेस आयरलैंड टी20 सीरीज 2023
इंडिया और आयरलैंड का मैच किस चैनल पर आ रहा है?
इंडिया और आयरलैंड मैच टी20 मैच स्पोर्ट्स18 और डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर बिलकुल मुफ्त में देख सकते हैं। वहीं अगर आप मोबाइल पर इंडिया और आयरलैंड का मैच लाइव देखना चाहते हैं तो जियो टीवी पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।
इंडिया वर्सेस आयरलैंड का अगला मैच कब है 2023
इंडिया वर्सेस आयरलैंड का अगला मैच 20 अगस्त और 23 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा। आप ये दोनो मैच भी स्पोर्ट्स 18 और डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे।
आयरलैंड और इंडिया का पहला मैच कौन जीता?
भारत बनाम आयरलैंड के बीच पहला मैच टीम इंडिया 2 रन से डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीता। जब बारिश शुरू हुई तब भारतीय टीम को जीत के के लिए 45 रनों की जरूरत थी लेकिन तब तक टीम इंडिया 2 विकेट गंवाकर 47 रन बना लिए थे।
मैं बादल कुमार इस वेबसाइट का Founder हूं। मुझे स्पोर्ट्स के बारे में जानना और लिखना बेहद पसंद है। खेल से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए वेबसाइट को फॉलो जरूर करें।