SL vs NED Pitch Report in Hindi | श्रीलंका बनाम नीदरलैंड मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी, प्लेइंग11, मौसम का हाल

SL vs NED Match Pitch Report in Hindi

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी, संभावित प्लेइंग11, ड्रीम11 प्रिडिक्शन, मौसम पूर्वानुमान (SL vs NED Match Pitch Report in Hindi, Playing11, Dream11 Prediction, Weather Report)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 21 अक्टूबर को दो मैच खेले जायेंगे। पहला मैच सुबह 10 बजकर 30 मिनट से श्रीलंका बनाम नीदरलैंड (Sri Lanka vs Netherlands) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा है। खासतौर पर श्रीलंकाई टीम क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

वहीं नीदरलैंड ने अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। ऐसे में अब तक इस वर्ल्ड कप में बेहद ही खराब प्रदर्शन कर रही श्रीलंका टीम का राह नीदरलैंड के खिलाफ भी आसान नहीं होने वाला है।

SL vs NED का यह मैच 21 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से इकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ में खेला जाएगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या श्रीलंका इस वर्ल्ड कप में अपना पहला जीत हासिल करने में सफल रहती है या फिर नीदरलैंड एक बार फिर पूरी दुनिया को चौंकाते हुए श्रीलंका को हरा देगी। इसलिए इस मैच को लेकर कई सारे फैंस काफी उत्सुक है।

लेकिन उससे पहले आइए जान लेते हैं कि 21 अक्टूबर को होने वाले श्रीलंका बनाम नीदरलैंड (Sri Lanka vs Netherlands) मैच का पिच रिपोर्ट (Pitch Report) कैसा रहने वाला है, संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकता है?

श्रीलंका नीदरलैंड टुडे मैच पिच रिपोर्ट हिंदी 2023 | SL vs NED Match Pitch Report in Hindi

वर्ल्ड कप के 19वें मैच में जब श्रीलंकाई टीम नीदरलैंड के सामने खेलने उतरेगी तो उससे जीत से कम कुछ भी स्वीकार नहीं होगा। अब तक खेले अपने सभी 3 मैच हारकर प्वाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। वहीं नीदरलैंड की टीम 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के साथ प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर मौजूद है।

ऐसे में श्रीलंका टीम के सामने सबसे बड़ी परीक्षा इस विश्व कप में अपना पहला जीत हासिल करने पर होगी। श्रीलंकाई टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले दोनों से विफल रही है। इसलिये SL vs NED Match कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड (SL vs NED) मैच डिटेल्स 2023

मैचश्रीलंका बनाम नीदरलैंड (SL vs NED)
तारीख21 अक्टूबर 2023
दिनशनिवार
समयसुबह 10:30 बजे से
मैदानइकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ
लाइव स्ट्रीमिंगडिज्नी प्लस हॉटस्टार
चैनलस्टार स्पोर्ट्स चैनल और डीडी स्पोर्ट्स चैनल
कप्तानश्रीलंका: कुसल मेंडिस
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड (SL vs NED) संभावित प्लेइंग इलेवन (Playing11)

दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच वाले प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतरेगी। कुशल मेंडिस एक बार फिर से दासून शानका के गैरमौजूदगी में टीम का कमान संभालेंगे। SL vs NED का संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकता है:-

श्रीलंका प्लेइंग11 (Sri Lanka Playing11): कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निशांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलालेग, चमिका करूणारत्ने, महिश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा और दिलशन मदुशंका।

नीदरलैंड्स प्लेइंग11 (Netherlands Playing11): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंजलब्रेचेट, तेजा निदामानुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), लॉगन वैन बीक, रूलोफ वैन डर मर्वे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरन।

श्रीलंका और नीदरलैंड का संभावित ड्रीम11 टीम (SL vs NED Dream11 Prediction)

कप्तान: कुशल मेंडिस
उपकप्तान: कुसल परेरा

विकेटकीपर: कुसल मेंडिस, स्कॉट एडवर्ड्स
बल्लेबाज: पथुम निसांका, कुसल परेरा, मैक्स ओडोउड, सदीरा समरविक्रमा
ऑलराउंडर: लोगान वैन बीक, चमिका करुणारत्ने,
गेंदबाज: महीश तीक्षाना, दिलशान मदुशंका,  पॉल वैन मीकेरेन

नीदरलैंड बनाम श्रीलंका मैच पिच रिपोर्ट हिंदी (SL vs NED Pitch Report in Hindi)

21 अक्टूबर को होने वाले श्रीलंका बनाम नीदरलैंड का मैच इकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ में होगा। लखनऊ की पिच पर हमेशा से गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। एकना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम की पिच धीमी गति की होती है।

जिससे पिच पर तेज गेंदबाजों के साथ साथ स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमा होते जाता है। खेल आगे बढ़ने के साथ साथ तेज गेंदबाजों को मदद मिलना शुरू हो जाता है।

कुल मिलाकर SL vs NED मैच में इकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ की पिच पर बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा। मैच दिन में होने वाला है इसलिए ओस की कोई भूमिका नहीं होने वाली है। अगर मैच दोपहर में शुरू होता तो दूसरी पारी में ओस बल्लेबाजों को कुछ मदद करता।

SL vs NED इकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इस मैदान में अब कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम 8 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही है। इसलिए इस मैदान पर जो भी टीम टॉस जीतती है पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है।

इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 226 जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 209 रनों का है। वहीं अगर इस मैदान में उच्चतम स्कोर की बात करें तो 311 रनों का है। जबकि इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 157 रनों का है।

कुल मैच11
पहली पारी औसत स्कोर226
दूसरी पारी औसत स्कोर209
पहले बैटिंग करने पर जीत3
दूसरी पारी में बैटिंग करने पर जीत8
उच्चतम स्कोर311
न्यूनतम स्कोर157

श्रीलंका नीदरलैंड हेड टू हेड इन ODI

श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में एक बार भी आमने सामने नहीं हुई है। हालांकि वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले में दोनों टीमें जरूर दो बार एक दूसरे से आमने सामने हुई थी। जिसमें श्रीलंका ने दोनों मैचों में बाजी मारी थी। लेकिन टीम के क्षमता और पिछले रिकॉर्ड को देखे तो श्रीलंकाई टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है।

लेकिन किसी भी कीमत पर नीदरलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। ऐसे में उम्मीद है कि श्रीलंका बनाम नीदरलैंड का मैच काफी रोमांचक होगा।

श्रीलंका नीदरलैंड का मैच लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड मैच का लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) बिल्कुल मुफ्त में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। हॉटस्टार पर वर्ल्ड कप का कोई भी मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। Hotstar ने वर्ल्ड कप के सभी मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री में करने का फैसला किया है। ऐसे में अगर आप मोबाइल में श्रीलंका बनाम नीदरलैंड का मैच देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

वहीं अगर आप टीवी में श्रीलंका बनाम नीदरलैंड का मैच देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स चैनल और डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव प्रसारण देख पाएंगे।

FAQ: SL vs NED Pitch Report in Hindi

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड का मैच कहां हो रहा है?

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका बनाम नीदरलैंड का मैच इकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ में होगा।

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड का मैच कितने बजे से शुरू होगा?

श्रीलंका बनाम नीदरलैंड का मैच सुबह 10 बजकर 30 मिनट से इकाना स्पोर्ट्स सिटी, लखनऊ में शुरू होगा।

SL vs NED का मैच कब है?

SL vs NED का मैच 21 अक्टूबर को होगा। श्रीलंका बनाम नीदरलैंड का मैच 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *