Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए इंडिया टीम स्क्वाड प्लेयर्स लिस्ट

Asia Cup 2023 India squad team players list

एशिया कप इंडिया प्लेयर लिस्ट 2023 | Asia Cup 2023 India Team Players List

30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 के लिए टीम का एलान कर दिया गया है। इस बार का एशिया कप कई सारे चौंकाने वाली खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहा। एक बार फिर से भारतीय चयनकर्ताओं ने तिलक वर्मा को टीम में शामिल कर सभी को चौंका दिया है। तिलक वर्मा को पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किया है।

वहीं लंबे समय बाद चोट से वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर और के एल राहुल को टीम में वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर ने अपना पिछला वनडे 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं के एल राहुल ने अपना पिछला वनडे 22 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

लेकिन अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने तिलक वर्मा को टीम में शामिल कर सबको चौंकाया है। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू करने वाले तिलक डायरेक्ट एशिया कप में शामिल कर लिए जाएंगे, इसके बारे में कोई सोचा नहीं था।

ये भी जानें:- एशिया कप लाइव कैसे देखें फ्री में

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम प्लेयर्स लिस्ट

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनकर्ता समिति ने इस बार 18 खिलाड़ियों की टीम का एलान किया है। जिसमें संजू सैमसन 18 वें खिलाड़ी के रूप में बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल होंगे। वहीं चयनकर्ताओं ने युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर सबको हैरान दिया गया है।

अगर गेंदबाजी के बारे में में बात किया जाए तो एक बार फिर से दर्शकों को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तूफान देखने को मिलने वाला है। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिये करीब एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले बुमराह ने शानदार वापसी करते हुए गेंदबाजी आक्रमण को राहत भरी सांस दी है।

टीम चयन से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंद और बल्ले से लचर प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या के बदले जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी दी जा सकती है। हालांकि, चयनकर्ताओं ने हार्दिक पर भरोसा जारी रखा और एशिया कप में वही टीम इंडिया की उपकप्तानी करते दिखेंगे।

ये भी पढ़ें:- एशिया कप 2023 में इंडिया के सभी मैच का शेड्यूल

एशिया कप इंडिया स्क्वाड 2023

दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाला मुकाबला से होगा। नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला यह मैच मुल्तान में खेला जाएगा। जैसा कि आपको पता है कि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका की सह मेजबानी में खेला जाएगा। जिसमें 9 मुकाबले श्रीलंका जबकि 4 मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे।

लेकिन सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर ही टिकी रहेगी। ऐसे में सभी लोग ये जानने के लिए काफी उत्सुक है कि आखिर इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए एशिया कप 2033 के लिए भारतीय टीम लिस्ट क्या होने वाला है?

टीम की तैयारियों के मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने इंडिया टीम का एलान कर दिया है। जिसका लिस्ट इस प्रकार हैं:-

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का लिस्ट

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

बैकअप खिलाड़ी: संजू सैमसन

एशिया कप में खेलने वाली टीम

जैसा कि आपको पता ही होगा की एशिया कप में सिर्फ एशियाई देशों के टीम ही भाग ले सकती है। इस बार के एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसका लिस्ट प्रकार है:-

भारत
श्रीलंका
पाकिस्तान
बांग्लादेश
नेपाल
अफ़ग़ानिस्तान

Asia Cup 2023 All Team Squad List in Hindi

भारतीय टीम के अलावा एशिया कप 2023 के लिए सभी टीमों का squad भी नीचे दिया है।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का प्लेयर्स लिस्ट

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन और मोहम्मद नईम।

श्रीलंकाई टीम

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, चैरिथ असलांका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना।

नेपाल टीम

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा , किशोर महतो और अर्जुन साउद।

नोट: अफगानिस्तान टीम का एलान अभी नहीं किया गया है। जैसे ही टीम का एलान होता है यहां अपडेट कर दिया जाएगा।

Asia Cup 2023 Summary (विवरण)

टूर्नामेंटएशिया कप 2023
वेन्यूश्रीलंका और पाकिस्तान
आयोजन31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक
मैच प्रारूपवनडे
भारतीय कप्तानरोहित शर्मा
भारत पाकिस्तान मैच2 सितंबर 2023

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

भारत ने एशिया कप टीम की घोषणा कब की?

बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 21 अगस्त को की। जिसमें कुल 17 खिलाड़ियों को चुना गया है, जबकि संजू सैमसन को 18 वेंखिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

एशिया कप 2023 का कप्तान कौन है?

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को नियुक्त किया गया है।

क्या बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2023?

बहुत सारे लोगों को जसप्रीत बुमराह को लेकर मन में सवाल है कि क्या एशिया कप में ये खेलेंगे। तो आपके जानकारी के लिए बता दूं कि जसप्रीत बुमराह अब चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और एशिया कप में खेलने के लिए तैयार है।

एशिया कप में भारत में कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे?

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: संजू सैमसन

एशिया कप 2023 में भारत कितने मैच खेलेगा?

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम कम से कम 5 मुकाबले खेलेंगी। वहीं अगर फाइनल तक पहुंचती है तो कुल 6 मैच खेलेगी।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *