एशिया कप में इंडिया का मैच कब है 2023 | India Ka Agla Match Kab Hai

Asia Cup 2023 me India ka match kab hai

एशिया कप 2023 में इंडिया का शेड्यूल, कब कब मैच है | Asia Cup Me India Ka Match Kab Kab Hai

क्रिकेट फैंस के सबसे चहेते टूर्नामेंट में से एक एशिया कप 2023 के लिए शेड्यूल का इंतजार खत्म हो गया है। 30 अगस्त से हो रहे एशिया कप में इंडियन टीम का शेड्यूल काफी दिलचस्प है। जैसा कि आपको पता होगा कि आगामी विश्व कप के तैयारियों को देखते हुए इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होने वाला है। विश्व कप से पहले सभी टीमों के पास आकलन करने के लिए काफी सुनहरा मौका होने वाला है।

एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों जगहों पर होगा। एक तरफ जहां 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा तो 17 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में फाइनल मैच खेला जाएगा। 6 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच सहित कुल 13 मैच खेले जायेंगे।

आपको पता ही होगा कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत पाकिस्तान मैच को लेकर रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। टूर्नामेंट में छह टीमों को दो-दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल की टीम है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं।

सभी टीमें ग्रुप में एक-एक मैच खेलेंगी। जिसके बाद ग्रुप में टॉप -2 में रहने वाली टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। सुपर-4 में सभी टीमें दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। सुपर-4 में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा।

ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहती तो फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मैच देखने को मिल सकता है।

ये भी जानें:- एशिया कप 2023 फ्री में कैसे देखें?

एशिया कप में भारत का मैच कब-कब है

लेकिन इससे पहले आपके जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2023 के शेड्यूल के अनुसार इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का पहला मैच 2 सितंबर को खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों को बारिश के चलते निराशा हाथ लगी। साथ ही फैंस को भी तगड़ा झटका लगा और मैच बारिश के वजह से रद्द करना पड़ा। लेकिन 10 सितंबर को एक बार फिर से दोनों ही टीमें आपस में भिड़ने के लिए तैयार है। फैंस को इस महामुकबाले का बेसब्री से इंतजार है।

पहला मैच बेनतीजा रहने के बाद नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत करने वाली भारतीय टीम सुपर-4 में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी। जिसके बाद सुपर-4 की टॉप 2 टीमें 17 सितंबर को कोलंबो में फाइनल मुकाबले में आमने-सामने भिड़ेगी।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें कि एशिया कप का 4 मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच सहित कुल 9 मुकाबले श्रीलंका में खेला जाएगा। इंडिया अपना सभी मैच श्रीलंका में खेलेंगी।

भारतीय टीम का शेड्यूल 2023 एशिया कप में

एशिया कप में भारत को कुल 5 मैच खेलना है। वहीं अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो उसे कुल 6 मुकाबले खेलने होंगे। एशिया में भारत का मैच कुछ इस तरह से हो सकता है:

एशिया कप टाइम टेबल 2023

तारीखमैचवेन्यूसमय
30 अगस्तपाकिस्तान vs नेपालमुल्तान3:30 pm
31 अगस्तबांग्लादेश vs श्रीलंकाकैंडी1:00 pm
2 सितंबरभारत vs पाकिस्तानकैंडी1:00 pm
3 सितंबरबांग्लादेश vs अफगानिस्तानलाहौर1:30 pm
4 सितंबरभारत vs नेपालकैंडी1:00 pm
5 सितंबरअफगानिस्तान vs श्रीलंकालाहौर3:30 pm
राउंड-4 मैच
6 सितंबरबांग्लादेश vs पाकिस्तानलाहौर3:30 pm
9 सितंबरश्रीलंका vs बांग्लादेशकोलंबो2:00 pm
10 सितंबरभारत vs पाकिस्तानकोलंबो2:00 pm
12 सितंबरभारत vs श्रीलंकाकोलंबो2:00 pm
14 सितंबरपाकिस्तान vs श्रीलंकाकोलंबो2:00 pm
15 सितंबरभारत vs बांग्लादेशकोलंबो2:00 pm
17 सितंबरफाइनल मैचकोलंबो2:00 pm

ये भी पढ़ें: एशिया कप किस चैनल पर आ रहा है?

एशिया कप 2023 के लिए इंडिया टीम

बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए पहले ही टीम इंडिया का एलान कर दिया है। जिसका लिस्ट इस प्रकार है:-

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

बैकअप खिलाड़ी: संजू सैमसन

वहीं अगर आप अन्य सभी टीमों का प्लेइंग इलेवन और प्लेयर लिस्ट जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें।

जरूर देखें:- एशिया कप के लिए भारतीय टीम प्लेयर लिस्ट

FAQ: Asia Cup Me India Ka Match Kab Hai

एशिया कप 2023 में कितनी टीमें हैं?

एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल शामिल है।

एशिया कप का मैच कितने बजे से शुरू होगा?

एशिया कप में भारत का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

भारत पाकिस्तान का मैच एशिया कप में कब है?

एशिया कप 2023 में भारत पाकिस्तान का अगला मैच 10 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा।

एशिया कप 2023 कब और कहां होगा?

एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा। जहां पाकिस्तान में 4 मैच खेले जायेंगे तो वहीं श्रीलंका में कुल 9 मैच खेले जायेंगे।

एशिया कप में भारत कितने मैच खेलेगा?

एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को कम से कम 5 मुकाबले खेलने होंगे। वहीं अगर टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो जाती है तो 6 मैच भी खेलने होंगे।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *